झाबुआ

मेरी माटी मेरा देश अभियान में होंगे भव्य कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 9-15 अगस्त तक प्रोग्राम

Published

on

जनपद पंचायत रामा के सभा कक्ष में मेरी माटी मेरा देश अभियान के भव्य रूप से आयोजन को लेकर एसडीएम श्री विश्वकर्मा, सीईओ जनपद पंचायत रामा श्री रावत, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्री सुनील तिवारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंगारे की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई । बैठक में बताया गया कि जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान चलेगा। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत रामा के प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक एवं ग्राम पेसा मोबिलाइजर को जिम्मेदारी दी गई। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिलाफलकम स्थापना, पंच प्रण प्रतिज्ञा, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरो का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा मिट्टी यात्रा के तहत हर पंचायत से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी। जिनकी जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई है। एसडीएम श्री विश्वकर्मा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक एवं ग्राम पेसा मोबिलाइजर से बातचीत करते हुए कहा कि देश के प्रति समर्पण एवं बलिदानियों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करने का यह एक बेहतर अवसर है, जिसमें सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसमें जन-प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग लेकर इसे जन-अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा।

Trending