ग्राम बोयरा की रहने वाली ललिता डामोर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 2 किश्तों से बच्चो के पढाया एवं 10 अगस्त को आने वाले 1000 रुपए को राखी के लिए रखेंगी इसके लिए ललिता ने मुख्यमंत्री को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया। ग्राम कालापीपल की रहने वाली संगीता भूरिया ने 2 किश्तों से खेती व राशन का सामान ख़रीदा 10 अगस्त को आने वाले 1000 रुपए से संगीता राखी के लिए नए कपड़े व राखी खरीदेगी। संगीता गाव की सभी बहनों को और से मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहुत बहुत धन्यवाद देती है। शोभा डामोर कईडावाद बड़ी की रहने वाली है, शोभा ने 2 किश्तों से खेतो में बोए हुवे अनाज के लिए खाद- बीज ख़रीदा एवं 3 री किश्त से वे अपने लिए नए कपडे व राखी के लिए सामान खरीदेंगी इसके लिए शोभा मुख्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद देती है। माधोपुरा की रहने वाली सोफिया बताती है उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से 2000 रुपए प्राप्त हुवे जिससे उन्होंने बच्चो की जरूरत का सामान ख़रीदा एवं 10 अगस्त को आने वाली तीसरी किश्त से बच्चो की पढाई की सामग्री एवं राखी खरीदेगी। जिसके लिए सोफिया मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करती है।