एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर में आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पूर्णतः अस्थायी (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदो की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। झाबुआ के वार्ड क्रमांक 17 लक्ष्मी नगर, वार्ड क्रमांक 18 टीचर कॉलोनी एवं ग्राम आमली फलिया के लिमडी फलिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद। ग्राम भगोर के भीम फलिया, चरोलीपाडा के मोहनिया फलिया , बडलीपाडा के पारगी फलिया एवं सजवानी छोटी के तडवी फलिया में मिनी कार्यकर्ता। ग्राम डूंगरालालु एवं भागोर के खेडी भगोर में सहयिका पद पर भर्ती की जा रही है। आवेदिका जिस ग्राम या वार्ड के लिए आवेदन कर रही है वह वहा की स्थाई निवासी होना आवश्यक है। साथ ही राशन कार्ड/मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है, शैक्षणिक योग्यता आगनवाडी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण एवं कक्षा 10वीं/12 वीं बोर्ड उत्तीण आवेदिका को प्राथमिकता दी जाएगी। उच्च योग्यता स्नातक को अतिरिक्त अंको की पात्रता होगी, आंगनवाडी सहायिका के लिए न्यूनतम 5वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आंगनवाडी कार्यकर्ता को 10,000 रुपए प्रतिमाह, मिनी कार्यकर्ता को 5750 रुपए व सहायिक को 5000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएगे। इच्छुक आवेदक 14 अगस्त को सायं 04:00 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी मेघनगर में आवेदन जमा करा सकते है। अधिक जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मेघनगर से प्राप्त की जा सकती है।