झाबुआ – ग्राम पंचायत देवीगढ़ में “ मेरी माटी मेरा देश ’’ अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया , कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर द्वारा शिलाफलकम का लोकार्पण किया गया ।
झाबुआ – आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान का आयोजन जनपद पंचायत मेघनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत देवीगढ़ में स्वयंभू माता मंदिर के पास किया गया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती रेखा राठौर द्वारा शिलाफलकम का लोकार्पण किया गया, वीर सेनानी स्वर्गीय टंटिया का वंदन किया गया तथा ध्वजारोहण किया गया एवं पौधारोपण किया गया। इसी के स्मारक स्थल पर पंच प्रण अंतर्गत भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समर्द्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने एवम देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने की शपथ ली गई एवं वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री दिनेश वर्मा, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री भीमसिंह नाथ, प्रान्त अध्यक्ष अ.ज.जा. मोर्चा श्री कलसिंह भाभर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणीया, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री अंतरसिंह डावर , जनपद मेघनगर के कर्मचारी, सरपंच/सचिव एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवीगढ़ के लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।