आगर / मालवा – सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का संतुष्टीप्रद निराकरण कर, शिकायतें पोर्टल से बंद करवाएं, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को नगर परिषद् बड़ौद मेंं राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग बैठक लेकर सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें एवं जनसुनवाई के आवेदनों की वन-टू-वन समीक्षा कर अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवासीय पट्टे, सीमांकन, अवैध अतिक्रमण, किसान सम्माननिधि आदि जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें, शिकायतें अनावश्यक पेंडिंग नहीं रखें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को अपने विभागों की लम्बित सीएम हेल्पलाईन का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में विभागों को प्राप्त आवेदनों एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी लेकर, निराकृत से शेष आवेदनों का अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए, बैठक में एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा, जनपद सीईओ जितेन्द्रसिंह सेंगर, नगर परिषद् सीएमओ, तहसीलदार बड़ौद प्रीति भिंसे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इरफान अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।