झाबुआ 4 अगस्त, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखण्ड झाबुआ के जेल चौराहे के समीप स्थित दिलीप क्लब का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
सुश्री हुड्डा द्वारा निरीक्षण के दौरान दिलीप क्लब पर साफ सफाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही यहां पर संचालित हो रहे रेलवे के ऑफिस को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के परिसर में शिफ्ट करने का कहा। नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई कर परिसर में रखे मल्बे को हटा कर परिसर को समतल किया गया।
इसी के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। सुश्री हुड्डा द्वारा पुस्तको की सूची बनाकर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए, जिससे पाठक को पुस्तक खोजने में असुविधा न हो, यहाँ पर बैठक व्यवस्था सुधारने, पुस्तकालय को दीवारों पर रंगाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई रखने को कहा गया। समय पर खोलने एवं शाम तक खुला रखने के निर्देश दिए, जिससे पाठक अपनी सुविधानुसार आकर पढ़ सके।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी श्री अरीर अहमद गौरी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।