झाबुआ

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले में कुल 1 लाख 92 हजार 548 बहनों के खातों में तृतीय किश्त अंतरण की

Published

on

झाबुआ 10 अगस्त, 2023। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत तृतीय किश्त अंतरण समारोह का आयोजन एन आर एल एम भवन झाबुआ में किया गया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले के कार्यक्रम से लाइव प्रसारण के माध्यम से जुड़े। उनके द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि केवल रीवा में ही नही पूरे मध्यप्रदेश में बहने एकत्रित हुई हैं। मेरे हाथ में जो राखियां बंधी है, वो बहनों के प्यार का प्रतीक हैं। मै बहनों के आत्मसम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा। लाडली बहना योजना केवल बहनों को पैसा देना नहीं है, उन्हें आत्मसम्मान देना हैं। बहनों के लिए हमने कई योजनाए बनाई है। मै धीरे-धीरे एक हजार की राशि बढ़ाकर तीन हजार कर दूंगा। जब तक मेरी सांस चलेगी मै तुम्हारा साथ दूंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में राशि डाली गई। जिले में कुल 1 लाख 92 हजार 548 बहनों के खातों में राशि डाली गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा महिलाओं में महावारी स्वास्थ्य, एनीमिया एवं कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। इसी के साथ ही सिकल सेल एनीमिया के संबंध में जानकारी देते हुए सभी युवक एवं युवतियों को शादी से पहले सिकल सेल की जांच करने को कहा गया। जिससे कि भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचा जा सके ।
कार्यक्रम में डीएसपी श्री वर्षा सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती चंचल डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अजनार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, महिला बाल विकास अधिकारी श्री राधु बघेल, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री अजय चौहान, अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

Trending