झाबुआ

“मेरी माटी मेरा देश’ ” अभियान अंतर्गत 09 अगस्त को जिले में 2 लाख 17 हजार 563 पौधों का रोपण किया गया

Published

on

आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह के रूप में "मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत जिले में 09 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में समस्त विभागो द्वारा आम, अमरुद, सीताफल, नींबू, जामुन, नीम व अन्य वानिकी पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। जिसके अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत वाटिका विकसित हेतु 75 पौधे शासकीय सार्वजनिक भूमि सार्वजनिक परिसर, अमृत सरोवर, पुष्कर एवं अन्य जल स्त्रोतों के समीप रोपित किए गए एवं अन्य सार्वजनिक परिसर, ब्लाक प्लांटेशन व तालाब के समीप 67813 पौधे रोपित किए गए साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा 506 कृषकों की निजी भूमि में 1,31,120 फलदार पौधे रोपित किए गए तथा अन्य 18 शासकीय विभाग द्वारा स्कुल, छात्रावास, आंगनवाडी भवनों एवं शासकीय परिसर में 19640 पौधे इस प्रकार एक दिवस में कुल 2 लाख 17 हजार 563 पौधों का रोपण स्कुली बच्चों, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से वृक्षारोपण किया गया है।

Trending