झाबुआ

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन

Published

on


समाचारकलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित किया गया। श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी ने माह जुलाई 2023 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके पेंशन स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आपको प्राप्त पीपीओ/जीपीओ आपके द्वारा जीवनभर की गई सेवा किसी भी विभागीय जॉच अन्य कार्यवाही प्रचलित नहीं होने का एक प्रमाण है। सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय में समाज के उत्थान के लिए करे। सेवानिवृत्त होने के बाद जीवन के नए दौर में प्रवेश कर रहे है, इसमें आपके पास बहुत समय होगा। सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे। साथ ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए शिक्षको जिनमे विशेष रूप से मैथ्स, फिजिक्स, एवं केमिस्ट्री के शिक्षको को बच्चो को Neet एवं JEE की परीक्षा में तैयारी कराने हेतु अपनी रूचि अनुसार सहभागी होने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सभी कर्मचारियों को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्री लक्ष्मीनारायण भाटी, सुधीर भाटी, हरीशचन्द्र चौहान, मोहनलाल सोनी, मोहम्मद कासिम शेख, भोदरसिंह भूरिया, धीरसिंह बघेल, भंवरसिंह हरवाल, विजय कुमार सरोलकर, शांतिलाल नायक, महेंद्र चंद जैन, कांता बिलवाल, अन्जुबाई मालीवाड़, सुमन रावत, मेरी भूरिया को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, श्रीमती ममता चंगोड जिला पेंशन अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में सुश्री मोना गिदवानी ने आभार व्यक्त किया।

Trending