RATLAM

आयुष विभाग द्वारा किया गया आयुष औषधियों का वितरण

Published

on

आयुष विभाग द्वारा किया गया आयुष औषधियों का वितरण

रतलाम /  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन आयुष विभाग हतनारा द्वारा आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामान्य वर्षा ऋतु जन्य बीमारियों एवं अन्य दैहिक विकार के निवारण के लिए आयुष औषधियों,दिनचर्या एवं ऋतुचर्या आदि के संबंध में जानकारी दी गई,एवं आवश्यकता अनुसार आयुष औषधियों का वितरण भी किया गया।

          ओषधि वितरण अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा एवं दवासाज रितु शर्मा द्वारा किया गया एवं बताया कि 01 अगस्त से प्रारंभ हुआ यह अभियान 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम के औषधालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल एवं क्षेत्र के जन सामान्य को विशेष रूप से वर्षा जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी- दस्तत्वचा के रोग, श्वास रोग या दमा आदि से बचाव हेतु जानकारी दी गई।

आयुष विभाग द्वारा जारी आयुष क़्योर एप के बारे में जानकारी दी कि आप घर बैठे वीडियो कॉल पर विभाग के  विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। इन मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु ओषधि औषधालय में उपलब्ध है। ग्रामीणजन वहा से भी ओषधि प्राप्त कर सकते है तथा आवश्यकता अनुसार औषधियां भी वितरित की गई । जिला आयुष अधिकारी डाँ. बलराज सिंह चौहान ने जिले के आमजनों से आयुष ओषधियो का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है ।

Trending