अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसडीएम एवं आरओ श्री तपिश पांडे ने सेक्टर अधिकारीगण की बैठक लीनिर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी दी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के दिशा निर्देशन में एसडीएम अलीराजपुर एवं रिटर्निंग ऑफिसर 191 विधानसभा क्षेत्र अलीराजपुर श्री तपिश पांडे ने अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारीगण की बैठक ली। उन्होंने निर्देष दिए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए, जिसमें रैम्प, पेयजल, विद्युत, शौचालय, मौसम अनुकूल आवागमन की व्यवस्था आदि सुनिष्चित हो। उक्त स्थिति की मतदान केन्द्र वार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देष दिए कि सेक्टर अधिकारी अपने पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ संयुक्त भ्रमण करते हुए मतदान केन्द्र वार वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने मतदान केन्द्रवार शेडों एरिया, नेटवर्क की जानकारी अद्यतन प्रस्तुत करते हुए चिन्हांकित करने के निर्देष दिए। उन्होंने सेक्टर अधिकारीगण को निर्देष दिए कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक केन्द्र वार बीएलओ नवीन मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने, संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले विशेष शिविर के क्रियान्वयन को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन संबंधित जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आए जागरूकता रथ का रूट चार्ट अनुसार मैदानी स्तर पर प्रचार प्रसार हो तथा ईव्हीएम मशीन के माध्यम से जागरूकता हेतु आमजन को अधिक से अधिक जोड़ा जाए जिससे आयोग के प्रयासों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा सकें। उन्होंने सेक्टर अधिकारीगण को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी भी। बैठक में अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 के सेक्टर अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।

Trending