झाबुआ

कार्यकर्ता कर रहे हैं रमसु पारगी की उम्मीदवारी की मांग

Published

on



झाबुआ। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे उम्मीदवार से लेकर कार्यकर्ता भी अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए मांग कर रहे हैं जहां देखो वहां पार्टियों पर उम्मीदवारी
जताने वाले कई नेताओं उभरते हुए नेता अब सामने आ रहा है थांदला क्षेत्र में भी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अब उभरते हुए नए उम्मीदवार रमसु पारगी की मांग पर भाजपा की टिकट से उम्मीदवारी करने की संभावना बना रहे हैं, जिसके कारण एक अन्य खेमे के नेताओं की सांसे खुलने लगी है, और दिन रात उन नेताओं दिल व दिमाग पर रमसू पारगी खटकता हुआ नजर आ रहा है। रमसु पारगी की पार्टी में सक्रियता वह सामाजिक कार्यक्रमों में गहरी पैठ वही हर समुदाय से मिलनसार वही जमीनी कार्यकर्ताओं में पकड़ होने के कारण अब कार्य करता ही आने वाले चुनाव में रमसु पारगी की मांग अभी से करने लगे हैं।

रमसू की धार्मिक यात्रा
रमशु पारगी 2015 से लेकर अभी तक हर वर्ष धार्मिक यात्रा का अपने निजी खर्चे से भक्तों को यात्रा करवाते रहते हैं हर वर्ष तीन से चार चार बसें वह अपने निजी खर्चे से भक्तों को कई जगह की यात्रा करवा चुके हैं 2015 में गाइडलाइंस के अनुसार अपने निजी खर्चे से रम्भापुर राम मंदिर से तीन बसों के द्वारा गुजरात राज्य के धार्मिक भ्रमण पर भगवान के तीर्थ जैसे चोटिला, जलराम बापू, द्वारका, भेट द्वारका, नागेश्वर सोमनाथ सारंगपुर डकोरजी होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे थे उसके बाद फिर रमशु पारगी ने दूसरी बात फिर 2016 में यात्रा प्रारंभ की जो फिर स्थान रम्भापुर राम मंदिर से भक्तों को लेकर महाराष्ट्र के बिजासन माता होते हुए दिनेश्वर, भीमाशंकर, शनिदेव, शिर्डी, त्रंबकेश्वर,नाशिक होते हुए भक्तों को अपने पूरे खर्चे से खाने पीने व रुकने की व्यवस्था स्वयं रमशु पारगी अपने निजी खर्चे से बस में सवार सभी भक्तों के लिए हर व्यवस्था उपलब्ध करवाते हैं। यह यात्रा भी भक्तों के लिए 4 से 5 दिनों की रही थी। रमशु पारगी हर वर्ष भक्तों के लिए अपने निजी खर्चे से यात्रा का आयोजन भव्य पैमाने पर कर रहे हैं वहीं क्षेत्र से जुड़े लोग भी इस यात्रा में सभी धर्म के लोग शामिल होकर इस धार्मिक यात्रा का लाभ ले रहे हैं, रमसु पारगी हमेशा धार्मिक यात्रा से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में भी आगे रहते हैं क्षेत्र के लोग भी इस बार इस नए चेहरे को लाने के लिए विधानसभा की ओर से मांग कर रहे हैं। वही पारगी भाजपा की अनेकों बैठकों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखे गए हैं इस हिसाब से इनके कार्यकर्ता भी अब सिर चड बोल रहे हैं। वही मेघनगर, खवासा, थान्दला क्षेत्र के मांग करने वाले कार्यकर्ता जैसे बाबू भाई मचार, पांग्ला भाई चारेल, जग्गू भूरिया, रसिया भूरिया, सुरेश वसुनिया, अनसिंह भाई डाबी, बाबू भाई सिगाड, कानू पारगी, मेसु भाई डांगी, बहादुर आर्य, गिरधारी वसुनिया, मानसिंह भूरिया आदि अनेकों कार्यकर्ता रमसु पारगी को ही विधानसभा चुनाव में थांदला से टिकट दावेदारी बता रहे हैं। रमसू पारगी जमीनी धरातल पर अपनी पेठ रखते हैं वह जमीनी कार्यकर्ता है और वह मिलनसार वह हर समस्या पर पक पक खड़े रहने की उनमें धरण कामना है जिसके लिए कार्यकर्ताओं का भी इस बार नए चेहरे की मांग करते हुए रमसू पारगी को मैदान में उतारने के लिए मुख्यालय से लेकर भोपाल तक दौड़ लगा रहे हैं। यह तो पार्टी आला कमान निर्धारित करेगा की आखिर किसकी पकड़ कितनी है सर्वे में कौन
किस माजम पर बैठता है, और किसका उलट फेर होता है और किसकी कितनी पकड़ है यह तो सब आने वाले समय पर देखने को मिलेगा। कार्यकर्ताओं का क्या है कहना यह तो पार्टी अपने स्तर से उम्मीदवारों का चयन कर फाइनल करेगी। फिर भी
उनके कार्यकर्ता इस बार उन्हें मैदान में उतरने के लिए डेट खड़े हैं।

रमसु पारगी कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल, कार्यकर्ता कर रहे हैं इस बार पारगी की मांग

Trending