झाबुआ

क्राईंम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम (सीसीटीएनएस) एवं इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस ) में झाबुआ पुलिस को रैकिंग में मध्यप्रदेश में झाबुआ टॉप 5 में चौथा स्थान प्राप्त

Published

on


क्राईंम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम (सीसीटीएनएस) एवं इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस ) में झाबुआ पुलिस को पुलिस मुख्यालय की राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरों द्वारा माह जुलाई 2023 की मासिक रैकिंग जारी की गई । रैकिंग में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में झाबुआ टॉप 5 में चौथा स्थान प्राप्त करनें में सफल हुआ ।
क्राईंम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम (सीसीटीएनएस ) एवं इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस ) के अंतर्गत पुलिस द्वारा ऑनलाईन कार्य किया जाता है । जिसके अन्तर्गत थानों पर दर्ज अपराधों में नक्शामौका, गिरफ्तारी, जप्ती, चालान एवं आरोपीयों के अपराधिक रिकार्ड, चोरी के वाहन, गुमशुदगी, अज्ञात मर्ग कें बारे में सर्च किया जाता है ।
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आने वाले महीनों में और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी किया हैं ।

Trending