आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम पंचायत घानीखेड़ी में आयोजित किया गया , कलेक्टर ने शहीद की धर्मपत्नि का शॉल – श्रीफल से किया सम्मान ।
आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम शुक्रवार को ग्राम पंचायत घानीखेड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम मदनखेड़ा शहीद लांस नायक श्री जगदीश राठौर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने शहीद की धर्मपत्नि वीरांगना नंदकुंवर बाई का शॉल-श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गांव में कलश यात्रा निकाली गई, जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई, कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां उपस्थित नागरिक एवं महिलाओं को कलेक्टर श्री सिंह द्वारा पंच प्रण शपथ दिलाई गई, जिसमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, भारत की एकता का सुदृढ़ करने एवं देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम मे जनपद पचांयत आगर सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह सेंगर, श्री होकमसिंह गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन खंड पंचायत अधिकारी श्री शिवनारायण श्रीमाल द्वारा किया गया ।