झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की गई , बैठक में सभी को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रत्येक मतदान केंद्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में मोबाइल नेटवर्क भी चेक करने को गया गया। अन्य राज्यों व अन्य जिलों से लगी सीमा के नाके की जांच करने के संयुक्त रूप से जांच के निर्देश दिए। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को मतदान के संबंध में शांति एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए , बैठक में पुलिस अधिक्षक श्री अगम जैन, एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे ।