झाबुआ

सामाजिक महासंघ करेगा 1100 ध्वजो का वितरण

Published

on

स्वास्थ्य शिविर 19 एवं 20 अगस्त को झाबुआ में

झाबुआ:-शहर के लगभग 120 सामाजिक संगठनों, 55 समाजो ,एवं 20 निर्धन बस्तियो को एक सूत्र में पिरोकर सामाजिक कार्यों का ताना-बाना बुनने वाले सामाजिक महासंघ झाबुआ की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें निर्णय लिया गया की आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 1100 राष्ट्रीय ध्वजो का वितरण निशुल्क 13 14 एवम 15 अगस्त को किया जाएगा जिसकी शुरुआत कर दी गई है साथ ही आगामी 19 एवं 20 अगस्त को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन झाबुआ में किया जा रहा है जिसमें बड़ौदा सिद्धि अस्पताल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष हरीश लाला शाह आम्रपाली ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने हेतु सामाजिक महासंघ शहर के 1100 परिवारों में निशुल्क ध्वज वितरण करने जा रहा है इसकी विधिवत शुरुआत भी कर दी गई है । यह अभियान लगातार 13 ,14, 15 अगस्त तक जारी रहेगा । कोई भी संगठन या व्यक्ति आकर स्थानीय पैलेस गार्डन से तिरंगा ध्वज प्राप्त कर सकता है

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 19 एवं 20 अगस्त को

सामाजिक महासंघ के गणेश उपाध्याय एवं पी डी रायपुरिया ने बताया कि संगठन हमेशा लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर कार्य करता है व समय-समय पर शिविरों के माध्यम से लोगों की बीमारियों को दूर करने में योगदान देता आया है इस बार आगामी 19 व 20 अगस्त को स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ौदा गुजरात सिद्धि हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे यह पूरा आयोजन सिद्धि हॉस्पिटल के संचालक डॉ जयेश राजपुरा एवं सलाहकार तेजश गांधी के मार्गदर्शन में सामाजिक महासंघ आयोजित करेगा इस शिविर में अधिकतर दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जाएगी

आगामी कार्य योजना का किया खाका तैयार

सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने बैठक के दौरान बताया कि आगामी कार्य योजना के लिए प्रथम क्रम में घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान चलाकर 1100 तिरंगा ध्वज वितरित किए जाएंगे साथ ही झाबुआ क्षेत्र के 100 निर्धन कुपोषित बच्चों को गोद लेकर लगातार 6 माह तक उन्हें पोषण आहार का वितरण किया जाएगा उनके पालको के माध्यम से इन बच्चों की लगातार निगरानी भी रखी जाएगी आगामी माह में सामाजिक समरसता पखवाडे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सभी समजो ,सामाजिक संगठनों एवं निर्धन बस्तियों के प्रतिनिधियों को लगातार 7 दिनों तक आमंत्रित कर व्यापक चर्चा की जाएगी जिसके लिए विनोद जायसवाल, जितेंद्र शाह, मनोज सोनी, राधेश्याम परमार एवं भारती सोनी को इसका संयोजक बनाया गया है संस्था के पंजीयन का दायित्व सुनील चौहान को दिया गया है आगामी योजना में सनातनी तीज त्योहार पर विशेष कार्य करने वाली मातृ शक्तियों का सम्मान समारोह किया जाएगा, महिला संसद बुलाकर चौके से क्रांति विषय पर परिचर्चा की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है साथ ही ज्योतिष परामर्श शिविर के अलावा विशाल दीपावली मिलन समारोह आयोजित करने की रूपरेखा बनाई जा रही है

भारत माता की आरती एवं हरीश लाला शाह का हुआ सम्मा

सामाजिक महासंघ के अजय रामावत एवं कमलेश पटेल ने बताया कि बैठक के पूर्व भारत माता के समक्ष दीप प्रचलित कर उनकी आरती उतरी गई इस अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों में अपना समय दान करने वाले शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष हरीश लालशाह आम्रपाली का उनके विशेष योगदान के लिए सम्मान किया गया श्री हरीश लाल शाह ने सभी का आभार माना इस अवसर पर बैठक को इतिहासकार डॉक्टर के के त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय, प्राचार्य एम एस खुराना ,विनोद जायसवाल ,अरविंद व्यास ,रविंद्र सिसोदिया, प्रदीप जैन ,अशोक शर्मा ,ओपी राय, जितेंद्र शाह, दिलीप कुशवाहा ,भारती सोनी, कल्पना दीदी, रुक्मणी वर्मा ने भी संबोधित किया करते हुए अपने-अपने अमूल्य सुझाव रखें कार्यक्रम का संचालन सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष शरत चंद्र शास्त्री ने किया

यह रहे उपस्थित

सामाजिक महासंघ की बैठक में झाबुआ शहर की विशिष्ट हस्तिया उपस्थित थी जिनमें रमेश शर्मा, मधुसूदन शर्मा ,प्रमोद मिश्रा ,सुरेंद्र बारिया, नवीन पाठक ,अरुण अरोरा, किशोर भावसार, हेमंत सिंह चौहान, किरण शाह, किरण बारिया, रीना बारिया, वंदना शाह, हेमेंद्र शाह,घनश्याम बैरागी, नलिनी बैरागी, भारती राठौर ,अनीता जाखड़ ,अनीता पवार, हरिप्रिया निगम ,विनोद कुमार चौहान,मधु जोशी, नितिन साकी ,पंकज साकी अमित जैन, अजय शर्मा, भेरू सिंह चौहान ,चेतन व्यास, अजय सिंह पवार, महेश कोठारी, कोमल सिंह कुशवाहा समिति बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं महिलाएं उपस्थित थी। समाप्त

Trending