झाबुआ

सिविल डिफेंस द्वारा महाविद्यालयीन छात्रों को दिया गया आपातकालीन बचाव का प्रशिक्षण

Published

on

सिविल डिफेंस द्वारा महाविद्यालयीन छात्रों को दिया गया आपातकालीन बचाव का प्रशिक्षण

झाबुआ । होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं एसडीईआरएफ झाबुआ की टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री शशिधर पिल्लई के नेतृत्व में शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण में टीम द्वारा ड्राई व अंडरवाटर रेस्क्यू तथा पानी में डूबे व्यक्ति को  प्रथम उपचार देने की प्रक्रिया सिखलाई गई, साथ ही भूकंप के दौरान किस तरह जान बचाएं, आगजनी व घरेलू गैस रिसाव से सुरक्षा किस तरह करें, अग्निशमन यंत्र से किस तरह आग बुझायकी विस्तार से जानकारी दी वही , सीपीआर देकर हार्ट अटैक आये व्यक्ति की जान को किस तरह बचायना है  तथा घायलों को ले जाने की आपात्तकालीन प्रक्रिया (इमरजेंसी मेथडस) का डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सिन्हा, प्राध्यापकगण तथा सिविल डिफेंस के द्विजेन्द्र व्यास उपस्थित थे।

Trending