स्वर्णकार समाज ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया कमला एकादशी पर्व ।
कथा एवं अभिषेक का हुआ अभिनव आयोजन
झाबुआ । राधाकृष्ण मार्ग स्थित स्वर्णकार समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में कमला एकादशी का व्रत पर्व पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया । समाज के श्री नन्दकिशोर सोली एवं सचिव प्रविण सोनी नेे जानकारी देते हुए बताया कि पावन कमला एकादशी के अवसर पर भगवान का विधि विधान से अभिषेक पण्डित हिमांशु शुक्ला द्वारा करवाया गया । कमला एकादशी के अवसर पर ओम प्रकाश कडेल परिवार की ओर से पुरूषोत्तम माह की एकादशी के अवसर पर भगवान श्री सत्यनारायण जी का अभिषेक प्रातः 8 बजे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुधीर कुमार और चेतना कडेल द्वारा सहभागिता की गई । सायंकाल 5 बजे पण्डित विश्वनाथ शुक्ला द्वारा भगवान श्रीजी की कथा सम्पन्न करवाई गई जिसमें लाभार्थी ओमप्रकाश कडेल एवं हंसा सोनी कडेल ने धर्मलाभ लिया । इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजनों ने सहभागिता की । एकादशी व्रत के अवसर पर विशेष रूप से एसडीएम श्री मुकेशजी सोनी सपरिवार उपस्थित रहें वी विशेष अतिथि के रूप में रतलाम स्वर्णकार समाज के कैलाश मीण्डिया ने सहभागिता की।
कमला एकादशी के अवसर पर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मदनलाल सोनी, ओम सोनी सिद्दड, योगेन्द्र सोनी,मनोज सोनी, चेतन सोनी, मुकेश सोनी, विनोद् सोनी कमलेश सोनी, अशोकसोनी,सुधीरसोनी, बद्रीलालसोनी, वीरेंद्र सोनी, रामेश्वर सोनी,कीर्ति भावसार, प्रमोद माहेश्वरी, समाज की युवा मंडली के साथ मातृ शक्ति में श्रीमती गंगा बाई, श्रीमती कृष्णा सोनी, भारती सोनी, लक्ष्मीदेवी जवडा सोनी, कुन्तां सोनी, चेतना सोनी, हंसा सोनी, शारदा सोनी, निर्मला सोनी, महिला अध्यक्ष माधुरी सोनी, दीपा सोनी, के साथ ही पार्षद अनिला बेैस,श्रीमती कोठारी, श्रीमती माहेश्वरी सहित बडी संख्या में समाजजनों एवं श्रद्धालुजनों ने एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । मंदिर में साजसज्जा में पण्डित प्रदीपभट्ट पूजारी की सराहनीय भूमिका रही ।