RATLAM

जन सम्पर्क के झरोखे से ~~स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया~~मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई~~एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न~~पहुंच विहीन और दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर किया जा रहा टीकाकरण~~

Published

on

स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया

 रतलाम 13 अगस्त 2023/ स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड पर पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जिला पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई । इसके साथ ही 15 अगस्त के अवसर पर की जाने वाली समस्त तैयारियों को पूर्ण किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई

 रतलाम 13 अगस्त 2023/मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए पुलिस परेड ग्राउंड पर मानव श्रृंखला बनाई गई एवं शपथ दिलाई गई।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने उपस्थितजनों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियोंकर्मचारियोंशिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम 13 अगस्त 2023/एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के अंतर्गत आईएचआईपी पोर्टल में संक्रामक बीमारियों (बुखारखांसीसर्दीटाइफाइड ,डेंगू मलेरिया )की निगरानी एवं  संदिग्ध मरीजों की रियल टाइम एंट्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण डॉ गौरव बोरीवाल ,  जिला महामारी नियंत्रक एवं सुश्री श्वेता बागड़ी जिला डाटा मैनेजर द्वारा दिया गया ।  प्रशिक्षण में फॉर्म पीफॉर्म एल एवं सर्विलांस की महत्व बताया गया व स्वास्थ्य संबंधित निगरानी रखते हुए आउटब्रेक की स्थिति में अर्ली वार्निंग सिग्नल ,इवेंट अलर्ट जनरेटर कर डिस्ट्रिक्ट सिविलियंस यूनिट को सूचना देने की जानकारी दी गई ताकि स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में समय पर और प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं कार्य शुरू किए जा सकें।  उक्त  प्रशिक्षण में  डॉ आनंद चंदेलकर सीएमएचओ ,डॉ रविंद्र पाल जिला सर्विलांस अधिकारीडॉ अजहर अली डीपीएम उपस्थित रहे। जिला चिकित्सालय से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर,विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सहित ब्लॉक के 50 से अधिक मेडिकल ऑफिसर, 40 से अधिक  फार्मासिस्टलैब टेक्नीशियन ने आईएचआईपी ( इंटेग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफार्म ) का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

पहुंच विहीन और दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर किया जा रहा टीकाकरण

रतलाम 13 अगस्त 2023/ मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में 0 से 5 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कार्य किया जा रहा है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवीन्द्रकुमार पाल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष की टेग लाईन ‘’जो ना पहुचे हम तकहम पहुचे उन तक’’ निर्धारित की गई है। इस क्रम में आज अत्यंत दुर्गम पहुंच विहीन ग्राम कलबरखोरा उप.स्वा. केन्द्र भड़ानखुर्द विकासखण्ड बाजना जिला रतलाम में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण हेतु बी.पी.एम. श्री मोइन्नुद्दीन अंसारीबी.ई.ई. श्रीमती निशा सोलंकीश्री वीनस डेविडए.एन.एम. श्रीमती सीता निनामाश्रीमती सुषमा जाटवश्रीमती तीजा कटाराश्रीमती ऋतिका शर्माश्रीमती सति कायतआशा सहयोगिनी श्रीमती कल्पना डाबीआशा कार्यकर्ता श्रीमती कलावतीश्रीमती अनीता ने लगभग 8 किमी पैदल पहाड़ एवं नदी में चलकर टीकाकरण कार्य को सफलतापूर्वक संपादित कियासाथ ही विकासखण्ड बाजना जिला रतलाम बी.एम.ओ. डॉ. अर्जुन मौर्य द्वारा भी अपने स्टाफ के साथ कंधे से कंधा मिला कर सघन मिशन इंद्रधुनष 5.0 के प्रथम चरण को दुर्गम क्षेत्रों में टीकाकरण करवा कर सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया।

नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) से बचाव के लिये रखें जरूरी सावधानियाँ

रतलाम 13 अगस्त 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आनंद चदेलकर द्वारा नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। सीएमएचओ द्वारा जारी निर्देश में आमजन से आई फ्लू से बचाव के लिये जरूरी सावधानियाँ बरतने के लिये कहा गया है।

जिला अंधत्व निवारण कार्यक्रम रतलाम के नोडल अधिकारी डॉ.एस.एस गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आई फ्लू की शिकायतें मिल रही हैं। आई फ्लू की रोकथाम के लिये नागरिक जरूरी सावधानिया बरतें। अपनी आँखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोए। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेलतकियाआई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुओं को घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्वीमिंग पूल और तालाबों के प्रयोग से बचें। आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करें। साफ हाथों से अपनी आंखों के आसपास किसी भी प्रकार के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएं। यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी भी ड्रॉप का उपयोग नहीं करें।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन आरम्भ

रतलाम 13 अगस्त 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालरय चयन परीक्षा 2024 के आनलाईन आवेदन 17 अगस्त तक www.navodaya.gov.in एवं https:/cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ Index/ Registration के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोटजावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत एवं उसी विकासखण्ड में निवासरत छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के आलोटजावरा एवं बाजना में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोटजावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा वीं में सत्र 2023-24 में मान्यता प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैंजिनकी जन्म दिनांक 01.05.2012 से 31.07.2014 तक हो।

Trending