जोबट

जोबट – वीर दुर्गादास राठौर जी की 385 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई , राठौर समाज के कार्यकर्ता शनि मंदिर से जोबट नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवेशोभायात्रा कृषि मंडी प्रांगण में पहुंची शोभा यात्रा का नगर में जगह – जगह स्वागत किया गया , कृषि उपज मंडी में राठौर समाज द्वारा विशाल सभा का आयोजन किया गया ।

Published

on

नयन टवली / वासुदेव वाणी ✍️

कार्यक्रम की झलकियां
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230813-WA0069.mp4
सुनिए क्या कहा समाज अध्यक्ष ने

जोबट –  में वीर दुर्गादास राठौर की जयंती 385 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राठौर समाज के कार्यकर्ता शनि मंदिर से जोबट नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे शोभायात्रा कृषि मंडी प्रांगण में पहुंची शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया कृषि उपज मंडी में राठौर समाज द्वारा विशाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार टवली अध्यक्षीय भाषण में वीर दुर्गादास राठौर के गौरवशाली ऐतिहासिक जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि समाज कुप्रथाओं को त्याग कर रहा है। इसी को लेकर समाज के वरिष्ठजनों जनों का सम्मान किया वही बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंग प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया , इस दौरान वन विकास निगम अध्यक्ष माधव सिंह डावर विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला मंत्री मुकाम सिंह डावर नगर परिषद उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सुरपाल अजनार जिला पंचायत सदस्य सुश्री हजरी अजनार समाज के अध्यक्ष राठौर समाज के युवा मंच महिला मंडल हनुमान चालीसा महिला भजन मंडल आदि का विशेष सहयोग रहा वही संचालन ओम प्रकाश राठौड़ व आभार व्यक्त पूर्व राठौर समाज अध्यक्ष जयंतीलाल राठौर द्वारा किया गया समाज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।

Trending