झाबुआ

युवा निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु समाज को करेंगे जागरूक

Published

on

नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलवाई गई स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे ये युवा अपने परिवार,आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझेंगे। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया कि इस ऐप पर निर्वाचन से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हैं तथा इस ऐप के माध्यम से वोटर बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस अवसर पर बीएलओ प्रतापसिह गामड़ ने युवाओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत करना एवं खासतौर पर दिव्यांग जनों के मत को जागरूक करने के बारे में बताया गया, जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व शहर के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित किया, साथ ही युवाओं को मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित किया गया।

Trending