झाबुआ

एक जिला एक उत्पाद योजना से 40 कडकनाथ के चूजे प्राप्त किए

Published

on

सफलता की कहानी

ग्राम भुरीमाटी विकासखण्ड राणापुर के चर्च फलिये की रहने वाली शारदा कमलसिंह वसुनिया का मुख्य व्यवसाय खेती एवं मजदूरी है। शारदा ने वर्ष 2021 में एक जिला एक उत्पाद योजना से 40 कडकनाथ के चूजे प्राप्त कर 5 या 6 माह में उन चूजों को बड़ा कर बाजार में बेच कर नए चूजे भी खरीद लेती है । बेचे हुए मुर्गा-मुर्गी तथा अंडो से शारदा अपनी आजीविका चलाती है। इस व्यवसाय से शारदा को लगभग 20,000 रुपए की आय प्राप्त हो रही है एवं मुनाफा भी अच्छा प्राप्त हो रहा है। शारदा कहती है कि वे यह कार्य सतत करेगी एवं अन्य महिलाओ को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगी।

Trending