ग्राम भुरीमाटी विकासखण्ड राणापुर के चर्च फलिये की रहने वाली शारदा कमलसिंह वसुनिया का मुख्य व्यवसाय खेती एवं मजदूरी है। शारदा ने वर्ष 2021 में एक जिला एक उत्पाद योजना से 40 कडकनाथ के चूजे प्राप्त कर 5 या 6 माह में उन चूजों को बड़ा कर बाजार में बेच कर नए चूजे भी खरीद लेती है । बेचे हुए मुर्गा-मुर्गी तथा अंडो से शारदा अपनी आजीविका चलाती है। इस व्यवसाय से शारदा को लगभग 20,000 रुपए की आय प्राप्त हो रही है एवं मुनाफा भी अच्छा प्राप्त हो रहा है। शारदा कहती है कि वे यह कार्य सतत करेगी एवं अन्य महिलाओ को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगी।