थांदला (वत्सल आचार्य) थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने रतलाम डीआरएम को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं से अवगत कराया। जानकारी देते हुए विधायक मिडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने बताया कि विधायक वीर सिंह भूरिया ने रतलाम रेलवे मंडल डीआरएम को एक पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की ओर से अवगत करवाते हुए कहा कि रतलाम दाहोद मेमो में कोच कम होने से क्षेत्र की जनता को जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रोजाना सुबह मेघनगर थांदला रोड से सैकड़ों की तादाद में मरीज लोग दाहोद (गुजरात) अपने इलाज के लिए जाते हैं साथ ही रोजाना शाम को भी अब डाउन करने वाले लोग रतलाम की ओर प्रस्थान करते हैं। एवं पढ़ने वाले विद्यार्थी भी रोजाना अप डाउन करते हैं जिनको कोच कम होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ी में अत्यधिक भीड़ होने से चोरी की भी वारदातें बढ़ने लगी है क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि रेलवे प्रशासन को ध्यान देकर तुरंत कोच बढ़ाया जाए एवं ट्रेन में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए जिससे जनता को राहत मिलेगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख, दल्ला भाई वसुनिया,अमित भूरिया, युसूफ भाई नन्हे खा,निलेश भूरिया, मसुल भूरिया, दिनेश कुमार झड़,पोलूस वसुनिया, रोशन मेड़ा, अक्षय कुमार रूपा बाबा, सहित अनेक लोगों ने वीरसिंह भूरिया को पत्र देकर समस्या से अवगत करवाया है । जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विधायक विरसिंह भूरिया ने एक पत्र लिखकर डीआरएम रतलाम को अवगत करवा कर फोन पर भी चर्चा की है ।