झाबुआ

थांदला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में डॉ.चतुर्वेदी का सम्मान कर स्वयं सम्मानित हुआ प्रशासन

Published

on

थांदला/ (वत्सल आचार्य)मध्यप्रदेश।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न जनपद मुख्यालयों पर हर्षोल्लास पूर्वक एवं गरिमामय रूप में शानदार समारोह आयोजित किए गए।इस अवसर पर जिले के थांदला अनुविभाग में सार्वजनिक क्षेत्रों में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले चुनिंदा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष,कलसिंह भाभर,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी,रवीन्द्र राठी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं स्वयंसेवी संगठनो के पदाधिकारी,बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।आयोजित समारोह के दौरान थांदला के अनुविभागीय दंडाधिकारी तरूण जैन द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले सेवानिवृत्त महान् शल्य चिकित्सक डॉ.के के चतुर्वेदी,वरिष्ठ पत्रकारगण ओमप्रकाश भट्ट(पूर्व प्रतिनिधि, दैनिक भास्कर),सुरेंद्र कांकरिया(पूर्व प्रतिनिधि नईं दुनिया)डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा(झाबुआ जिला संवाददाता,हिंदुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी)एवं लंबे समय तक सरपंच रहे वयोवृद्ध रादूजी पशु चिकित्सक डॉ.खरे एवं डॉ.मनीष भट्ट,जैविक खेती के प्रसारक मुकेश भूरिया को प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।समारोह में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कलसिंह भाबर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रवीन्द्र राठी ने भी डॉ.चतुर्वेदी सहित पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।समारोह में मौजूद निवृत्तमान महिला रोग चिकित्सक डॉ.किरण बाला चतुर्वेदी का नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।आयोजित सम्मान समारोह उस वक्त भावपूर्ण समय के क्षणांशों में तब्दील हो गया,जब इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में मौजूद नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी डॉ.चतुर्वेदी एवं डॉ.श्रीमती किरण बाला चतुर्वेदी के चरण स्पर्श करते हुए उनके प्रति अपना सर्वोच्च सम्मान प्रदर्शित किया।यह एक ऐसा मंजर था जिसे किसी भी अन्य सम्मान समारोह के वक्त याद किया जाएगा।डॉ.चतुर्वेदी व्यक्ति के रूप में मसीहा ओर एक ऐसे करिश्माई शल्य चिकित्सक के रूप में सदैव ही याद किए जाते हैं,जिन्होंने अपना समूचा जीवन इस जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र को समर्पित कर दिया।स्वतंत्रता दिवस के शानदार मौके पर ऐसी शख्सियत को सम्मानित कर अनुविभागीय प्रशासन स्वयं सम्मानित हो गया है।

Trending