झाबुआ

फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Published

on

19 एवं 20 अगस्त को एक बार पुनः विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा

श्री स्वतंत्र कुमार सिंह (IAS) सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भोपाल द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में प्रातः अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में निर्वाचन सुपरवाइजर द्वारा बताया गया फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 12 एवं 13 अगस्त को पात्र मतदाताओ के नाम जोड़ने व हटाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया था । 19 एवं 20 अगस्त को एक बार पुनः विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा । जिसमें बचे हुए मतदाता भी आकर अपना नाम जुडवा सकते है एवं कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहेगा, निराकरण करने की यह प्रक्रिया 7 दिन की होती है। 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएगी। 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण कर 29 सितम्बर तक नामावली के हेल्थ पैरामीटर की जाँच कर अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति प्राप्त करेगे एवं डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टो को मुद्रित जाएगा। इसी के साथ बताया गया कि 04 अक्टूबर को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आर.ओ. द्वारा संक्षिप्त में 2018 -19 के निर्वाचन प्रतिशत एवं 2023 के मतदाताओ की जोड़ने की सूची प्रस्तुत की। श्री स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा आर.ओ. को कहा गया कि वोटिंग पर्सेंटेज को ध्यान देते हुए माइक्रो मैनेजमेंट शुरू करे, जिससे मतदान के प्रतिशत बढ़ाने में सहायता हो। मतदाता सूची में शुद्धिकरण करे, जिससे आरोप एवं प्रत्यारोप से बच सकते है, साथ ही बी.एल.ओ की ट्रेनिंग के बारे में पुछा गया। इसी के साथ सभी को शुभकामनाए देते हुए अच्छे से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, एडिशनल एसपी, समस्त आरओ, एआरओ एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

Trending