अलीराजपुर

अलीराजपुर – नागरसिंह चौहान होंगे भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार , हारी हुई सीट पर जमीन स्तर पर कार्य करने का दो महीने पहले दिया मौका , पर साथी उम्मीदवारो को मनाना होंगी चुनौती , पढ़िए स्टोरी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – भाजपा की केंद्रीय चुनाव प्रबंधक समिति ने आज 39 उम्मीदवारों की घोषणा की , जिसमे अलीराजपुर विधानसभा 191 से वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया , इसके पूर्व 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकेश पटेल ने , नागरसिंह चौहान को 21962 वोटो से मात दी थी , भाजपा ने एक बार फिर नागर सिंह पर भरोषा जताया है , और चुनाव के दो महीने पहले ही अपनी हारी हुई सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी ताकि उम्मीदवार अपनी तैयारी कर ले और भाजपा के बाकि उम्मीदवारो जो नागर सिंह को टिकट मिलने के बाद नाराज होगे उनका मान मनोवल कर के सीट पर जीत का गणित बिठा ले ।

टिकट में अहम भूमिका ।

अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे किशोर शाह को भाजपा ने अलीराजपुर जिले का चुनाव प्रबंधक समिति का सयोजक नियुक्त किया था एवं वर्तमान में जिला अध्यक्ष मुकु पोरवल भी चौहान के करीबी बताये जाते है , सियासी गलियारों में यह चर्चा भी है की किशोर शाह और मुकु पोरवाल दोनों नागरसिंह के नाम के साथ राजी थे और टिकट में उनका अहम रोल भी है ।

191 में कौन थे वो भाजपा के उम्मीदवार जो बिगाड़ सकते है गणित ।

पहला नाम – वकील सिंह ठकराल पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा

दूसरा नाम – जयपाल सिंह खतर वर्तमान मंडल अध्यक्ष

सोड़वा बेल्ट के दोनों कद्दावर नेता माने जाते है , अगर इन दोनों को सगठन और नागरसिंह चौहान ने समय रहते नहीं मनाया तो भाजपा का गणित बिगड भी सकता है , क्योंकि यह दोनों नाम भी टिकट की उम्मीदवारी कर रहे थे , खेर राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है तो हो सकता है की दोनों सत्ता और सगठन को सर्वोपरि मान कर नागरसिंह का साथ दे दे पर ये राजनीती है और इसमें मुँह पर हाँ और पीठ पीछे न होने में देर नहीं लगती ।

Trending