झाबुआ

मुनिप्रवर के आशीर्वाद के साथ…. जय जिनेंद्र ऑटोमोबाइल ……का हुआ शुभारंभ……

Published

on

झाबुआ – जिले मे दो पहिया वाहनों के उपयोग के साथ ही इन वाहनों की सर्विस को लेकर भी डिमांड बढ़ती जा रही है।.कंपनी के बड़े बड़े शोरूम पर सर्विस के दौरान अत्यधिक राशि लेने के कारण आमजन दो पहिया वाहन चालक इससे निजी मार्केट से भी अपने वाहनों को सर्विस करवाते हैं । इसी बात को ध्यान में रखते हुए झाबुआ शहर में भी …जय जिनेंद्र ऑटोमोबाइल….का शुभारंभ मुनि प्रवर के आशीर्वाद से संचालक राजेंद्र कासवा और यश रूनवाल ने किया है ।.संचलगण द्बारा किफायती दर पर दोपहिया वाहन सर्विस देने की बात कही और उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।

सुबह करीब 9:00 बजे भंडारी पेट्रोल पंप के पास, (मोजीपाड़ा) स्थित नवीन जय जिनेंद्र… सर्विस सेंटर के शुभारंभ अवसर पर पूज्य मुनिराज चंद्रयश विजय जी म.सा., मुनि श्री जनकचंद विजय जी म.सा व मुनि श्री जिनभद्र विजय जी म.सा पधारे । मुनि प्रवर ने नवकार महामंत्र के जाप और प्रभु वंदना के स्मरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । मुनि चंद्रयश विजय जी म.सा ने उपस्थित श्रावक श्रावकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म आराधना में प्रवेश करना है तो एक विचार स्पष्ट रूप से मन में होना चाहिए या उसके लिए मन में मानसिकता स्पष्ट होनी चाहिए कि यह मेरी जिंदगी का आखिरी दिन है दुनिया के सारे सुख मौत के सामने फीखे हैं मृत्यु तय है । मुनिराज ने यह भी कहा कि यदि किसी वयक्ति को फांसी की सजा दी जाती है तो कानून द्वारा यह प्रयास किया जाता हैं कि उसकी अंतिम इच्छा पूरी की जाए । लेकिन उस समय सुख के भोग अपनाने में भी आनंद नहीं आएगा । दुनिया के सारे सुख का भोग करने पर भी आपको आनंद की प्राप्ति नहीं होगी । इसके विपरीत आपको उस अंत समय में धर्म अच्छा लगेगा । आप अपनी गति को श्रेष्ठ करने के लिए धर्म को अपनाएंगे । एकाग्रता ,तन्मयता के साथ धर्म आराधना करने वाला , मरने वाले व्यक्ति को सुख प्राप्त होगा । इसलिए माना गया है कि धर्म आराधना में प्रवेश करने के लिए यह विचार होना चाहिए यह मेरी जिंदगी का आखिरी दिन है । साथ ही साथ दूसरा बिंदु यह भी है कि धर्म आराधना में प्रवेश करने के लिए , उसमें उत्साह बरकरार रखना आवश्यक है और उसके लिए आपको यह दृष्टिकोण रखते हुए यह विचार करना होगा , कि यह मेरी आराधना का प्रथम दिन है.। मृत्यु को सामने देखते हुए धर्म आराधना में उत्साह बरकरार रखने के लिए यह विचार जरूरी हैं कि यह मेरे आराधना का प्रथम दिन है किसी भी कार्य की शुरुआत करना सरल है लेकिन उसे गतिमान बनाना थोड़ा कठिन है उसी प्रकार यदि किसी व्यापार का आप शुभारंभ कर रहे हैं उस व्यापार का समर्पण भाव से कार्य करने पर समृद्धि अवश्य मिलेगी । मुनिराज ने दोनों ही संचालकगण को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि व्यापार में आपको शुगर फैक्ट्री का प्रयोग अवश्य करना होगा याने आपको मीठा बोलना होगा तथा दिमाग में शांति बनाए रखना होगी और धैर्य के साथ कार्य करना होगा ,तभी सफलता आपको मिलेगी । आपको प्रमाद , आलस्य दूर करके नैतिकता के साथ व्यापार प्रारंभ करना होगा । व्यापार अच्छी बुद्धि का हो, अच्छे दृष्टिकोण का हो , जीवन निर्वाह के लिए होना चाहिए । व्यापार को गति प्रदान करने के लिए छल कपट ,अनैतिकता और अव्यवहारिक बनकर कार्य करने से बचना होगा, नहीं तो आपका व्यापार कलंकित हो जाएगा । पश्चात मुनिराज द्वारा उपस्थित सिद्धि तप के तपस्यवीयो को आठ उपवास के पचखाण भी करवाए गए ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी और सदस्यों ने दोनों ही संचालकगण राजेंद्र कासवा और यश रूनवाल और उनके पिताजी को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । जैन धर्म की महिला मंडल द्वारा व्यापार का वास्तु पूजन जैन धर्म अनुसार विधि विधान से किया गया । इसके पश्चात दोनों संचालकगण ने.मनिप्रवर से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए ……जय जिनेंद्र ऑटोमोबाइल का फीता काटकर व्यापार प्रारंभ किया । सर्वप्रथम मुनिराज और मुनि प्रवर के चरण कमलो से प्रवेश किया गया ।तत्पश्चात सिद्धि तप की तपस्यवीयो द्वारा प्रवेश किया गया और उस पश्चात सभी आगंतुकों ने प्रवेश किया । मुनिराज चंद्रयश विजय जी म.सा ने उपस्थित संपूर्ण श्रावक श्राविकाओं को मांगलिक सुनाई और आशीर्वाद प्रदान किया । सभी सिद्धि तप के तपस्वीयो का सम्मान जय जिनेंद्र ऑटोमोबाइल के राजेंद्र कांसवा द्वारा श्रीफल और भेंट प्रदान कर किया गया और आशीर्वाद प्राप्त किया ।

जय जिनेंद्र ऑटोमोबाइल के संचालक राजेंद्र कासवा और यश रूनवाल ने बताया कि हमारे इस सर्विस सेंटर पर किसी भी दो पहिया वाहन की सर्विस की जावेगी …चाहे वह हीरो कंपनी का हो ,.होंडा , टीवीएस , सुजुकी या अन्य किसी भी कंपनी का । यह सर्विस सेंटर फुली कंप्यूटराइज्ड है । सभी कंपनी के दो पहिया वाहनों के ऑटो पार्ट्स भी उपलब्ध है वहीं वर्तमान में शुभारंभ अवसर पर हमारे द्वारा आइल चेंज करने पर, लेबर चार्ज और ऑटो पार्ट्स की दरों में विशेष छूट दी जा रही है । हमारा उद्देश्य है कम और किफायती धर्म में अच्छे से अच्छे सर्विस प्रदान करना और इस सेवा के लिए हम पूर्ण रूप से कटिबद्ब हैं ।

Trending