झाबुआ

स्लॉटर हाउस का शीघ्र निर्माण मोजी पाड़ा में होगा…………….

Published

on

नगर पालिका परिषद की एक और उपलब्धि चुनावी वचन पत्र मैं शामिल था स्लाटर हाउस निर्माण

नगर की जनता की प्रमुख समस्या का समाधान स्लॉटर हाउस का शीघ्र निर्माण मोजी पाड़ा में होगा

झाबुआ: झाबुआ नगर में स्लाटर हाउस की आवश्यकता थी वही झाबुआ नगर की जनता ने नगर पालिका परिषद से मांग भी की गई थी स्थानीय बस स्टैंड के पीछे नगर पालिका कार्यालय के समीप मांस विक्रय व्यापार किया जाता है जिससे सरदार भगत सिंह मार्ग से स्कूल नगर पालिका कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय आने जाने में परेशानी होती थी ऐसी परिस्थिति में नगर पालिका परिषद अध्यक्षा श्रीमती मन्नू डोडियार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षद गणों द्वारा नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह से प्रमुख समस्या से अवगत कराया गया था जिसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन की मांग राज्य शासन से की गई |तत्पश्चात आज नगर पालिका परिषद को उपलब्धि के रूप में नगरी क्षेत्र के मोजीपाड़ा में सर्वे नंबर 54 की शासकीय भूमि में से 0. 8000 हैक्टर भूमि एक रुपए भू राजस्व भाटक पर मिली शीघ्र ही नगर पालिका परिषद द्वारा नियमानुसार भूमि अधिग्रहण कर पंजीयक कार्यालय से पंजीकरण कर शीघ्र ही स्लॉटर हाउस का निर्माण किया जाएगा नगर पालिका परिषद के पार्षद गणों ने क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया नगर विकास मंत्री जयवर्धन सिंह जी के प्रति आभार प्रकट किया |उक्त जानकारी संभागीय प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साबिर फिटवेल ने दी |

Trending