आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर आगर-मालवा जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अन्तर्गत मतदाता सूची के सत्यापन, डोर-टू-डोर सर्वे अभियान एवं मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य जारी है। गत दिवस समीक्षा के दौरान जिले के 15 मतदान केन्द्र अन्तर्गत नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन हेतु फार्म -6, 7 एवं 8 में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन 02 अगस्त से अब तक आवेदनों की संख्या शून्य पाई गई। जिससे अभिप्राय है कि विगत 15 दिवस में बीएलओ द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति सजग नहीं रहे। उक्त प्रगति चिन्ताजनक होने तथा निर्वाचन कार्य के प्रति अनदेखी करना घोर लापरवाही का प्रतीक होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है , इन मतदान केन्द्रों के बीएलओ को शोकाज नोटिस जारी , कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केन्द्र क्रमांक-27 देहरिया नाना के बीएलओ शांताराम जांगडे, मतदान केन्द्र क्रमांक-34 गंगापुर के बीएलओ रामप्रताप जांगडे, मतदान केन्द्र क्रमांक-36 गंगापुर के बीएलओ रामनारायण परमार, मतदान केन्द्र क्रमांक-66 बरखेड़ा बड़ौद के बीएलओ श्रीमती मांगूबाई, मतदान केन्द्र क्रमांक-188 पुरा उर्फ साहब नगर के बीएलओ रीना शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक-198 काल्याखेड़ी, बीएलओ श्याम सिंह तथा सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-47 दात्याखेड़ी के बीएलओ सहायक शिक्षक रामदयाल शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक-59 गागोरनी के बीएलओ सहायक शिक्षक प्रभुलाल मेहर, मतदान केन्द्र क्रमांक-89 पायली के बीएलओ सहायक शिक्षक कन्हैयालाल बंशिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-105 निपान्या सुसनेर के बीएलओ सहायक शिक्षक हरिनारायण टेलर, मतदान केन्द्र क्रमांक-171 रूपारेल के बीएलओ मोहन दशलानिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-184 भिलखेड़ी के बीएलओ शिवनारायण बंजारिया, मतदान केन्द्र क्रमांक-188 नलखेड़ा के बीएलओ नितू परमार, मतदान केन्द्र क्रमांक-228 देहरीदेव के बीएलओ कैलाश सूर्यवंशी, मतदान केन्द्र क्रमांक-296, मांगलिया के बीएलओ कुमेरसिंह भिलाला का शोकाज नोटिस जारी किया है ।