क्रिप्टोकरंसी और ट्रेडिंग एप के नाम पर हो रही ठगी:रतलाम जिले में हो रही ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के नाम पर करोड़ों की ठगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी से की शिकायत
क्रिप्टोकरंसी और ट्रेडिंग एप के नाम पर हो रही ठगी:रतलाम जिले में हो रही ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के नाम पर करोड़ों की ठगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी से की शिकायत
रतलाम ~~ जिले में इन दिनों क्रिप्टो करेंसी और ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए युवाओं और नौकरी पेशा लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की जा रही है। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा से मिलकर ट्रेडिंग एप के नाम पर हो रही ठगी की शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि युवाओं को ऑनलाइन ट्रेंडिंग एप और टिप से जुड़कर अधिक रुपए कमाने का लालच दिया जाता है। इसके बाद लाखों रुपए का इन्वेस्टमेंट क्रिप्टो करेंसी और फॉरेन स्टॉक एक्सचेंज करवा दिया जाता है। इसके बाद यह कंपनियां रफू चक्कर हो जाती है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार अकेले रतलाम जिले में ही करीब 50 करोड़ रुपए की ठगी को ऑनलाइन ट्रेडिंग एप और क्रिप्टोकरसी के नाम पर अंजाम दिया गया है। शिकायत में MTFE,QTF और TONE Linnk Pro नाम की कंपनियों का जिक्र है। जो लोगों को लाखों और करोड़ों रुपए की चपत लगाकर गायब हो चुकी है।
ऐसेबनातेहैंशिकार
शेयर ट्रेडिंग, करेंसी ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरंसी और एमसीएक्स में रुचि रखने वाले लोगों के डाटा की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर इन लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के विज्ञापन और ऑफर मिलना शुरू हो जाते हैं। इन विज्ञापनों में अधिक रुपए कमाने का लालच दिया जाता है । ऑनलाइन पैड टीप देने के नाम पर भी सैकड़ों लोगों को इस जाल में फंसाया जाता है। खास बात यह है कि क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज और फॉरेन स्टॉक एक्सचेंज के नाम पर यह कंपनियां अपना ही अलग ट्रेडिंग मार्केट संचालित करती हैं। जिसे ऊपर और नीचे ले जाने का कंट्रोल इन्हीं के हाथ में होता है। नए जुड़े ग्राहकों को शुरुआती दौर में फायदा पहुंचाया जाता है जिसके बाद उनसे बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाया जाता है। इसके बाद ऐसी कई कंपनियां रातों- रात गायब हो जाती है।( DAINIK BHASKAR SE SABHAR )