विधानसभा चुनाव के पहले बदमाशों पर शिकंजा कसेगी राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस
रतलाम । मध्य प्रदेश व राजस्थान में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने गुरुवार को बार्डर मीटिंग की। इस दौरान चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा अपराधियों की धर पकड़ के लिए योजना बनाई गई। राजस्थान की बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के रतलाम रेंज के पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के फरार अपराधियों की जानकारी साझा करने के साथ ही सीमा पर नाकाबंदी करने आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की ।
उज्जैन जोन के आइजी संतोषकुमार सिंह व राजस्थान के बांसवाड़ा रेंज की आइजी एस परिमाला ने बैठक ली। इसमें रतलाम रेंज डीआइजी मनोज सिंह, रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा, मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया, नीमच एसपी अमित तोलानी, बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह और प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार शामिल हुए।
फरार वारंटियों पर कसेंगे शिकंजा
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने ऐसे शातिर अपराधियों और फरार वारंटियों की जानकारी साझा की जो एक दूसरे राज्य में अपराध कर चुके हैं तथा फरारी काट रहे हैं। ऐसे अपराधियों के बारे में भी जानकारी एक दूसरे को दी गई जो एक राज्य में अपराध करके दूसरे राज्य में चले जाते हैं।
सीमा के नाकों पर लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे
बैठक में आपसी तालमेल के साथ इन अपराधियों को पकड़ने, राज्यों के प्रवेश मार्ग पर चेकिंग, आपसी कम्युनिकेशन और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे को संबंधित जिलों के एनडीपीएस एवं अन्य बड़े अपराध के फरार आरोपियों की संपत्ति एवं अन्य जानकारी भी साझा की। बैठक में सीमा के नाकों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी चर्चा हुई।
सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जाएगी निगरानी
उज्जैन रेंज के आइजी संतोषकुमार सिंह ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर रतलाम, मंदसौर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले की सीमाओं पर 16 से अधिक आवागमन के रास्ते हैं जहां से ज्यादा आवागमन होता है, वहां के चार-पांच नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिन नाकों पर कैमरे नहीं लगे हैं, वहां स्थानीय अधिकारी अवलोकन कर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे। जरूरत पड़ी तो चुनाव के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
अपराधियों के बारे में जानकारी की साझा
बांसवाड़ा रेंज की आइजी एस परिमाला ने बताया कि राजस्थान डीजीपी के निर्देश पर बार्डर मीटिंग रखी थी। दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के बारे में भी जानकारी साझा कर चुनाव को देखते हुए समन्वय के साथ कार्य करने की रणनीति बनाई गई है।(Dainik Nai Duniya se sabhar )