RATLAM

जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां कलेक्टर-एसपी पहुंचे, स्ट्रांग रूम निरीक्षण के लिए

Published

on

जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियां

कलेक्टर-एसपी पहुंचे, स्ट्रांग रूम निरीक्षण के लिए

रतलामआगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 किस जिले में तैयारियां जोरों पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा को साथ लेकर आलोटजावरासैलाना पहुंचे वहां स्थान रुम निर्माण की तैयारियों का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण करते हुए कलेक्टर द्वारा संबंधित एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने जावरा में शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर स्ट्रांग रूम निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री अनिल भाना मौजूद थे। महाविद्यालय में कक्ष उपलब्धता तथा सामग्री के सुलभ आवागमन का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम की मजबूती के लिए मौजूद कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अनुरागसिंह को निर्देश दिए। महाविद्यालय में पर्याप्त संख्या में स्ट्रांग रूम हेतु कक्ष उपलब्धता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल निर्माण की कार्यवाही करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांगरूम अपेक्षित रूप से मजबूत बनना चाहिएसुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था अत्यावश्यक है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अपने भ्रमण में निर्वाचन की दृष्टिगत आलोट में बनने वाले स्ट्रांग रूम स्थल का भी निरीक्षण किया। आलोट में महावीर स्कूल में स्ट्रांग रूम बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां देखी गई। स्थानीय एसडीएम श्री सुनील जायसवाल एवं स्कूल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात सैलाना पहुंचकर नवीन कॉलेज भवन में स्ट्रांग रूम निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर निर्माण में उच्च गुणवत्ता रखने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। आलोट में एसडीएम श्री मनीष जैन तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा रतलाम में भी स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर पहुंचकर स्ट्रांग रूम निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर उपस्थित थे।

Trending