RATLAM

मई से अटका किराया, कार्यकर्ता परेशान

Published

on

 

मई से अटका किराया, कार्यकर्ता परेशान

रतलाम। जिले की आंगनवाड़ी केंद्र जो किराये पर चल रही है, उनका पिछले मई माह से किराया अटका पड़ा हुआ है, जो अब तक नहीं पहुंचने पर कार्यकर्ता परेशान होने लगी है। महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित हो रही आंगनवाड़ी केंद्र जो किराये के भवन में चल रहे है का पिछले मई माह से किराया नहीं आया है।इस कारण मकान मालिक भी किराए के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बार-बार मांग करने लगे हैं। जिले में जहां 2174 आंगनवाड़ी संचालित हो रही है तो शहर में 28७ भवन में आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इनमें से अधिकांश किराये के भवन में चलाई जा रही है।

2174 आंगनवाड़ी
महिला बाल विकास विभाग की ओर से जिले में 2174 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश आंगनवाड़ी किराये के भवन चलाई जा रही है। जिनका पिछले तीन माह का किराया मकान मालिकों तक नहीं पहुंच पाया, इस कारण किराये की मांग उठने से कार्यकर्ता परेशान होने लगी है।
नाराज सहायिकाएं
दूसरी तरफ आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सहायिकाएं भी घोषणा के बाद 1500 के स्थान पर 750 रुपए वेतन बढ़ाकर दिए जाने नाराज नजर आ रही है। इस कारण फिर से नाराज सहाकियाएं धरना प्रदर्शन कर भोपाल तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तैयारी कर रही है।
अलार्टमेंट आते ही मिल जाएगा
महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा का कहना है कि किराया नहीं मिला है, मांग कर रखी है जैसे ही अलार्टमेंट आएगा किराये पर चल रही आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया दे दिया जाएगा।(DAINIK OATRIKA SE SABHAR)

Trending