झाबुआ

रोटरी क्लब द्वारा रोटरी क्लीनिक का शुभारंभ मंगलवार को

Published

on

झाबुआ – झाबुआ जैसे ग्रामीण आँचल में जहाँ स्वास्थ के लिए बहुत कम सेवाए उपलब्ध है । वही बीमारियो के बढ़ते प्रकोप के कारण ग्रामीण ग़रीब जन को काफी परेशानी हो रही है । प्राइवेट डॉक्टर एवं हॉस्पिटल की फ़ीस अधिक होने के कारण उनके ऊपर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लीनिक का शुभारंभ किया जा रहा है । जानकारी देते हुए रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष कार्तिक नीमा व सचिव इदरीश बोहरा ने बताया कि मानव सेवा माधव सेवा के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रोटरी क्लीनिक के माध्यम से बहुत ही न्यूनतम दर पर ईलाज किया जावेगा या स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी । 22 अगस्त मंगलवार को रोटरी हॉल में रोटरी क्लीनिक का शुभारंभ किया जा रहा है । ताकि आम जन ग्रामीण जन को न्यूनतम दर पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके । इस कार्य हेतु रोटरी क्लब द्वारा स्वयं के रोटरी हॉल में अच्छा स्थान क्लिनिक के लिए बनवाया गया और MBBS डॉक्टर ने भी इस सेवा के प्रकल्प में अपनी सेवाए देने का आश्वासन भी दिया । इसी के फलस्वरूप मंगलवार को रोटरी के सपनों का प्रकल्प रोटरी क्लिनिक का लोकार्पण माननीय गुमानसिंह डामोर, सांसद (रतलाम- झाबुआ-अलीराजपुर) , डिस्ट्रिक्ट 3040 की एनर्जेटिक गवर्नर रितु मैडम , श्रीमती सूरज डामोर(रिटायर्ड IAS), दीप्ति कोठारी DES के द्वारा किया जावेगा ।


Trending