RATLAM

जन संपर्क के झरोखे से–मतदाता जागरुकता रथ से जागरुक हो रहे है मतदाता~~प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड विकास में 13 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र उपचारित किया जाएगा~~रतलाम शहर वार्ड क्रमांक 29 की भूमि परिसंपत्ति बिक्री का निर्णय निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त~~विधानसभा निर्वाचन 2023 नगदी तथा अन्य वस्तुओं की जब्ती एवं छोड़े जाने के लिए  समिति गठित ….

Published

on

मतदाता जागरुकता रथ से जागरुक हो रहे है मतदाता

रतलाम 21 अगस्त 2023/ प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरुकता रथ मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। मतदाता मतदान कैसे करें, इसका भी लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। रतलाम जिले की विधानसभा क्षेत्रों में जागरुकता रथ कार्य कर रहे हैं।

सोमवार को रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ग्राम विक्रमगढ आलोट, माऊख्ोडी, हिंगाडी, गुलबालोद, दूधिया, माल्या, जहानाबाद, रतलाम ग्रामीण के ग्राम बाजनख्ोडा, जडवासा खुर्द, जडवासा कला, हथनारा, मलवासा, जनपद पंचायत जावरा के ग्राम रोजाना, बिनोली, नन्दावता, जनपद पंचायत बाजना के ग्राम महूडीपाडा, गढीगमना, गुपडाछत्री, मेवासा, कुंडिया, जम्बूवानिया, फतेहपुरिया, जागरुकता रथों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड विकास में

13 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र उपचारित किया जाएगा

रतलाम 21 अगस्त 2023/ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास में जिले का 13 हजार 567 हेक्टर भूमि क्षेत्र उपचारित किया जाएगा । योजना अंतर्गत 5 वर्षों में वाटरशेड विकास के लिए 2 हजार 984 लाख रुपए राशि का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वर्षीय विकास में जनपद पंचायत जावरा की 10 ग्राम पंचायतों के 18 गांव में कार्य किया जाएगा। जावरा के उक्त गांव के 7 हजार 790 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में जल तथा भूमि उपचार कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार पिपलोदा जनपद पंचायत के 6 गांव की 7 हजार 286 भूमि में कार्य होगा।

कलेक्टर ने बताया कि वाटर सेट विकास के तहत जावरा जनपद पंचायत क्षेत्र के 75 कार्यों पर अब तक 147 लाख रुपए खर्च की जा चुके हैं। इसी प्रकार पिपलोदा जनपद पंचायत क्षेत्र के स्वीकृत 45 कार्यों पर 154 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। 73 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, 40 कार्य प्रगति पर है।

रतलाम जिले में 243 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्ण किया गया

रतलाम 21 अगस्त 2023/ शासन की योजना के अंतर्गत रतलाम जिले में 243 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। यह सामुदायिक स्वच्छता परिसर सार्वजनिक स्थलों, हाट बाजारों, मेला स्थलों, मुख्य मार्गों पर बनाए गए हैं जिनका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राप्त किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में रतलाम जिले में 55 सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्वीकृत किए गए थे, सभी स्वीकृत कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। इसी प्रकार की ओर से 2021-22 में 143 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की स्वीकृति जारी की गई, इनमें से 140 का निर्माण पूर्ण कर दिया गया। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 63 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण स्वीकृत किया गया, इनमें से 48 पूर्ण कर दिए गए हैं 15 प्रगतिरत है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में

69 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया गया

रतलाम 21 अगस्त 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत रतलाम जिले में 69 हजार 126 आवासों का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। रतलाम जिले में आवास योजना के अंतर्गत 77 हजार 154 आवासों के निर्माण का लक्ष्य वर्तमान में निर्धारित है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र में 14 हजार 883 आवासों के निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 13 हजार 713 आवासों का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। इसी प्रकार बाजना में 20 हजार 286 आवासों के निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 18 हजार 219 आवासों का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। जावरा में 7हजार 86 आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध 6 हजार 357 आवासों का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। पिपलोदा में 5 हजार 822 के विरुद्ध 5 हजार 296 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। रतलाम में 12 हजार 221 आवासों के लक्ष्य के विरुद्ध 10 हजार 260 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत सैलाना में 16 हजार 855 आवासों के निर्माण लक्ष्य के विरुद्ध 15 हजार 281 आवासों का निर्माण पूरा कर दिया गया है। जिले में अभी 8 हजार 28 आवासों का निर्माण अपूर्ण है। प्रधानमंत्री आवास के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रूपए हितग्राही को शौचालय निर्माण के लिए भी दी जाते हैं। इसके अलावा 90 दिन की मजदूरी भी मनरेगा के तहत प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2011 के सर्वेक्षण के अनुसार हितग्राहियों के आवासों को स्वीकृति दी जा रही है। इसके अलावा आवास प्लस योजना में 19 गायों को सम्मिलित किया गया है जो सर्वे से छूटे हुए हैं।

रतलाम शहर वार्ड क्रमांक 29 की भूमि परिसंपत्ति बिक्री का निर्णय

निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त

रतलाम 21 अगस्त 2023/ रतलाम शहर वार्ड क्रमांक 29 की भूमि परिसंपत्ति जिसके भूखंड क्रमांक एक और दो का क्षेत्रफल क्रमशः 2800 वर्ग मीटर तथा 1600 वर्ग मीटर है, उसकी बिक्री का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 3 अगस्त को संपत्ति विक्रय की निविदा जारी की गई है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि निविदा जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 29 अगस्त निर्धारित है। शासन द्वारा संपत्ति का रिजर्व मूल्य भूखंड क्रमांक 1 और 2 के मूल्य क्रमशः एक करोड़ 11 लाख एवं 68 लख रुपए निर्धारित है। परिसंपत्ति के निवर्तन के संबंध में निविदा हेतु आवेदन एमपी टेंडर पर किया जा सकता है। संपत्ति नीलामी निविदा की आरक्षण के माध्यम से आगामी 31 अगस्त को की जाएगी। आवेदन एमपी इ टेंडर पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सहायक प्रबंधक लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग श्री आगम श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 91319 89643 से संपर्क किया जा सकता है।

सांसद आदर्श ग्राम सरवन में करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए जाकर108 कार्य पूर्ण किए गए

रतलाम 21 अगस्त 2023/ सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम सरवन में 2 करोड़ 40 लाख 84 हजार रुपए खर्च किए जाकर 108 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। ग्राम में 4 करोड 11 लाख रुपए के 143 कार्य योजना अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में जनउपयोगी विभिन्न कार्य सम्मिलित है। विगत दिनों सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा ग्राम सरवन का भ्रमण करके सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम सरवन में अभी तक 143 कार्य किए गए हैं, इनमें स्टापडेम, नल एवं पेयजल टंकी, आवास एवं बाउंड्रीवॉल, कृषक हितग्राही, शाला भवन बाउंड्रीवाल, भवन निर्माण, सर्विस लाइन, भवन मरम्मत, ट्रांसफार्मर, सीसी रोड, नाली निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास हितग्राही आदि सम्मिलित है।

सरवन में 62 व्यक्तिगत शौचालय तथा दो सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 55 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। खेल मैदानों, प्लेटफार्म निर्माण के पांच कार्य स्वीकृत किए गए हैं। एक स्टॉपडेम भी जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। व्यक्तिगत शौचालय उनकी जा चुके हैं। सामुदायिक शौचालय भी बना दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास के तहत 35 आवास पूर्ण किए गए हैं। ग्राम सरवन में लगभग 3 लाख रूपए खर्च करके खेल मैदान एवं प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। ग्राम में लगभग 4.30 लाख रुपए खर्च करके एक नाली निर्माण किया गया है। इसी प्रकार 7 लाख रूपए खर्च करके दो सीसी रोड बनाए गए हैं। 155 लाख रूपए नल जल योजना एवं पेयजल टंकी निर्माण पर खर्च किए गए हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

जिले में 277 स्प्रिंकलर तथा 138 ड्रिप सिस्टम प्रदान किए जाएंगे

रतलाम 21 अगस्त 2023/ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा रतलाम जिले में वर्ष 2023-24 में किसानों को स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिस्टम प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के किसानों खासतौर पर लघु सीमांत किसानों को लाभ देने के लिए उनकी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लागू प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत जिले में कृषि विभाग द्वारा 277 किसानों को स्प्रिंकलर तथा 138 किसानों को दीपसिस्टम प्रदान किया जाएगा। योजना पर वितरण कार्य जारी है। लघु सीमांत किसानों के लिए कीमत का 55 प्रतिशत एवं बड़े किसान हितग्राहियों को 45 प्रतिशत अनुदान अधिकतम पांच के लिए योजना में दिया जाता है।

जिले के लगभग डेढ़ लाख किसानों को इस वर्ष मिला है

123 करोड रुपए यह प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ

रतलाम 21 अगस्त 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत इस वर्ष में विगत जून माह में जिले के 1 लाख 48 हजार 214 किसानों को 123 करोड़ रुपए फसल बीमा लाभ शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इससे किसानों को बड़ा फायदा मिला है। फसल नुकसान से बड़ी राहत मिली है। जिले के किसान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद देते हैं।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि वर्ष 2021 बारिश की रबी एवं वर्ष 2021 की खरीफ फसलों के लिए जिले के 1 लाख 48 हजार 214 किसानों ने विगत जून माह में लगभग 123 करोड रुपए बीमा दावा राशि प्राप्त की। जिले में इस वर्ष लगभग 1 लाख 62 हजार किसानों ने खरीफ फसल के लिए बीमा करवाया है इनमें अरीणी कृषक संख्या जहां 7051 है वही ऋणी कृषको की संख्या 1 लाख 55 हजार है।

जिले में खरीफ 2019 में 1 लाख 2212 किसानों को 282 करोड रुपए दावा राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत उपलब्ध कराई गई थी। इसी प्रकार खरीफ 2020 में 27 हजार 681 किसानों को 318 करोड रुपए, खरीफ 2021 में 54 हजार 654 किसानों को 34 करोड रुपए, रबी 2021-22 में 1 लाख 48 हजार 214 किसानों को 88 करोड रुपए द्वार राशि उपलब्ध कराई गई है।

राष्ट्रीय बेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वय बैठक 23 अगस्त को

रतलाम 21 अगस्त 2023/  राष्ट्रीय बेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वय की बैठक 23 अगस्त को होटल रामा फ्रीगंज रोड स्टेशन रोड चौराहा पर आयोजित की जाएगी। बैठक में बेक्टरक जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू इत्यादि पर प्रभावित नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले के विभाग प्रमुखों के साथ समन्वय संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से 2.30 बजे तक रहेगा। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर द्वारा दी गई।

बेक्टरजनित रोग संक्रामक बीमारियों का एक ऐसा समूह है जिनका संक्रमण मुख्यता मच्छर एवं व्यक्तित्व जातियों द्वारा होता है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं कालाजार जैसी बीमारियों के नियंत्रण हेतु प्राथमिकता से कार्य संपादित किया जाता है। राष्ट्रीय बेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया उन्मूलन के लिए भारत सरकार द्वारा नेशनल फ्रेमवर्क फॉर मलेरिया एलिमिनेशन अंतर्गत पूरे देश में वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य एवं मलेरिया मुक्त क्षेत्र में पुनः संक्रमण नहीं हो तथा मलेरिया मुक्त क्षेत्र की स्थिति स्थिर रखने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जिला स्तर पर बेक्टर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले के विभाग प्रमुखों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की गई है।

विधानसभा निर्वाचन 2023

नगदी तथा अन्य वस्तुओं की जब्ती एवं छोड़े जाने के लिए  समिति गठित

रतलाम 21 अगस्त 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा नकदी एवं अन्य वस्तुओं की जब्ती एवं इन्हें छोड़े जाने के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया एवं नकदी रिलीज किए जाने हेतु समिति  गठित की गई है।

समिति के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव रहेंगे। इसके संयोजक भू प्रबंधन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी लेखा श्री राधेश्याम मंडलोई रहेंगे। इसके सदस्यों में जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य तथा जिला पंचायत लेखा अधिकारी एवं सहायक नोडल व्यय लेखा श्रीमती प्रीति डेहरिया को शामिल किया गया है।

समिति पुलिस तथा स्थेतिक निगरानी दल या उड़नदस्ते द्वारा की गई जब्ती  के प्रत्येक मामले की अपनी ओर से जांच करेगी। जहां समिति यह पाती है कि मानक प्रचलन प्रक्रिया के अनुसार जब पति के संबंध में प्राथमिकी या शिकायत दर्ज नहीं की गई है या जहां पति किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नहीं है तो वहां ऐसे व्यक्तियों को जिनसे नगदी जप्त की गई थी उनको ऐसे नगदी रिलीज करने के बारे में इस आशय का स्पीकिंग आदेश जारी करने के पश्चात रिलीज आदेश जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाएगी। सभी मामलों का अवलोकन करेगी तथा जब्ती पर निर्णय लेगी।

व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी द्वारा नगदी रिलीज करने के संबंध में सभी प्रकार की सूचना का एक रजिस्टर संधारित किया जावेगा। यह रजिस्टर क्रमांक और तिथिवार होगा। इसमें अवरुद्ध या जप्त नगदी की राशि और संबंधित व्यक्ति को छोड़ दिए जाने का विवरण होगा। समिति रिलीज की गई नगदी 10 लाख रूपए से अधिक है तो रिलीज किए जाने से पहले आयकर के नोडल अधिकारी को सूचित करेगी। उड़नदस्ते, एसएसटी या पुलिस अधिकारियों द्वारा जप्त की गई नकदी आदि की जब्ती के सभी मामले तत्काल जिले में गठित उक्त समिति के संज्ञान में लाए जाएंगे और समिति उक्त अनुसार तत्काल कार्रवाई करेगी। किसी भी परिस्थिति में जप्त की गई नगदी या जप्त की गई बहुमूल्य वस्तुओं से संबंधित मामले मालखाना या कोषागार में मतदान की तारीख के 7 दिनों से अधिक समय के लिए तब तक लंबित नहीं रखे जाएंगे, जब तक कि कोई प्राथमिकी या शिकायत न दर्ज की गई हो।

संबंधित रिटर्निग ऑफिसर का उत्तरदायित्व होगा कि वह सभी मामलों को अकेली समिति के समक्ष प्रस्तुत करें और अपील यह समिति के आदेश अनुसार नगदी या बहुमूल्य वस्तुओं को रिलीज करें। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग को दैनिक क्रिया कलाप रिपोर्ट भेजने के लिए ईईएमएस जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है उसका इस्तेमाल किया जाएगा।

Trending