RATLAM

‘वृद्धजन हमारी पूंजी हैं : जिला विधिक सहायता अधिकारी वरिष्‍ठ नागरिक दिवस के अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

Published

on

‘वृद्धजन हमारी पूंजी हैं : जिला विधिक सहायता अधिकारी

वरिष्‍ठ नागरिक दिवस के अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

रतलाम 21 अगस्त 2023/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना के अनुपालन में, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री राकेश मोहन प्रधान, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्तव के निर्देशन पर 21 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2016 अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर लक्कड़पीठा रतलाम में संचालित वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित वरिष्ठजनों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मीडिएशन, लोक अदालत तथा नालसा का हेल्प लाईन नं. 15100  के बारे में भी बताया। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वरिष्ठजन का सामान्य चैकअप किया गया जिसमें आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि की जांच की गई एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क प्रदान की गई।

इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र सुरेखा, प्रबंधक, वृद्धाश्रम, डॉ. शैलेन्द्र माथुर, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. के. एस. चौहान, सहायक नेत्र चिकित्सक, डॉ. दिनेश भूरिया, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. चिराग विजयवर्गीय, नाक, कान, गला विशेषज्ञ, दशरथ सिंह, मेल नर्सिंग ऑफीसर, श्रीमती मधुबाला वर्मा, नर्सिंग ऑफीसर, श्री विजय शर्मा, श्री दुर्गाशंकर खिंची पैरालीगल वालेंटियर, श्री रविकांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Trending