मतदाता जागरूकता के तहत शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
रतलाम 22 अगस्त 2023/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर में भी स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वार्ड 35 व 36 में मतदाता जागरूकता रथ से रोटरी क्लब, जवाहर वार्ड, हॉस्पिटल परिसर, कालेज रोड, जेल परिसर, कालेज परिसर, मेहंदी कुई छत्री पुल, जवाहर मार्ग न्यू रोड, अजंता टाकीज रोड, अजंता टाकीज झोपड़ी, मिशन कंपाउंड, मिशन हॉस्पिटल, आबकारी रोड, नाहरपुरा, धानमंडी, सुभाष मार्ग गली नं.-1, सुभाष मार्ग, मित्र निवास कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, कान्वेंट स्कूल, पुरोहित जी का वास, वीर सावरकर मार्ग, वकील कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर, रामबाग, देवी सिंह कॉलोनी, मित्र निवास रोड गली, कालिका माता मंदिर, छत्री पुल, कर्मचारी कॉलोनी, सफदर मास्टर गली, हाथी खाना स्थानों पर डेमो दिया गया।
मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रम के तहत श्री सांई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रतलाम में स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कालेज परिसर में विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। मानव श्रृंखला में कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। इसके पश्चात मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज में अध्ययन बच्चों के साथ साथ वहां के समस्त स्टाफ द्वारा सहभागिता कर शपथ ली गई।
रतलाम सिटी स्वीप टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का भी डेमो दिया गया, जिसमें बच्चों एवं स्टाफ ने बढ़कर डमी वोट डालकर वोट कैसे करें की जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात भारत निर्वाचन द्वारा प्रदत्त मतदाता साक्षरता रथ के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालेज की प्राचार्या श्रीमती महोदया के कहा कि जिन बच्चों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनको मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।
स्वीप टीम प्रभारी प्रकाश शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है । इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करके आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, संशोधन करवा सकते हैं। स्वीप टीम के सहायक अर्जुन राठौड़ ने ईवीएम के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मतदाता जागरूकता रथ प्रभारी अनोखीलाल बसेर के साथ-साथ स्वीप टीम के जितेन्द्र चौहान, युगल किशोर पाल, हरिराम जाटवा, तोलाराम पाटीदार आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधानसभा क्षेत्र क्र.- 220 रतलाम शहर के स्वीप टीम प्रभारी प्रभारी प्रकाश शुक्ला ने दी।
जनसुनवाई में आए दिव्यांग दंपत्ति को कलेक्टर ने दिलवाई ट्राईसाईकिल
रतलाम 22 अगस्त 2023/ मंगलवार 22 अगस्त को जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए ग्राम जेतपाडा निवासी दिव्यांग दंपति को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ट्राईसाईकिल दिलवाई गई। कलेक्टर के निर्देश पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने दिव्यांग दंपति प्रभुलाल तथा पत्नी कृष्णाबाई को ट्राईसाईकिल प्रदान की। इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा तथा अन्य अधिकारी,कर्मचारी भी मौजूद थे।