Ranapur

सीएम राइज विद्यालय राणापुर में हुआ छात्र परिषद एवं हाउस सिस्टम का गठन

Published

on

नावेद रजा राणापुर। सीएम राइज विद्यालय राणापुर में प्राचार्य खुजेमा अली के निर्देशन में एवं पीटर बबेरिया तथा यतिंद्र डोसी के मार्गदर्शन में छात्र परिषद तथा हाउस सिस्टम का गठन किया गया। जिसमें शिक्षक मुकेश सोलंकी  का विशेष सहयोग रहा।
सर्वप्रथम मुख्य परामर्श दाता हेतु संस्था के वरिष्ठ शिक्षक रूप सिंह नलवाया व उप मुख्य परामर्शदाता हेतु संदीप सकलेचा का नाम प्रस्तावित कर समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई तत्पश्चात छात्र परिषद का गठन गत सत्र के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों में से किया गया
छात्र परिषद के अध्यक्ष पद हेतु लोकेंद्र सिंह हाडा , उपाध्यक्ष सौरभ हरीश नलवाया  अनुशासन सचिव कीर्तन तारसिंह अजनार, अनुशासन उप सचिव राहुल रूपनाथ बारिया व अवनीश सिंह राघवेंद्र सिंह परमार, विज्ञान सचिव पारेस दुकाल सिंह सोलंकी , विज्ञान उप सचिव राजेंद्र दूलेसिंह सोलंकी व बलराम गोविंद सोलंकी, साहित्यिक सचिव आदेश कांतु सोलंकी, साहित्यिक उपसचिव संजय मुकेश सिंगाड़ व राजवीर राकेश सोलंकी, स्वच्छता एवं बागवानी सचिव प्रिंस गोविंद प्रजापत, स्वच्छता एवं बागवानी उपसचिव रोहित नरवेसिंह बरिया व अर्जुन पिंजू, क्रीड़ा सचिव भोला कालिया मंडोड, क्रीड़ा उपसचिव गोपाल वसुनिया व विकास बबेरिया, पर्यटन सचिव कालिया नेतू डामोर, पर्यटन उप सचिव अनिल भूरिया व प्रवीण डामोर, सांस्कृतिक सचिव अजीत नब्बू मेड़ा, सांस्कृतिक उपसचिव शिवम बामनिया व गौरव मोरी का प्रस्ताव पारित कर कार्यकारिणी का गठन किया गया। तत्पश्चात वर्ष भर की सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों को चार समूहो में बांटकर गंगा, नर्मदा, ताप्ती एवं मोद नदियों के नाम पर हाउस सिस्टम का गठन किया गया इस हेतु प्रत्येक कक्षा से 1-1 छात्र को हाउस का कप्तान एवं उप कप्तान मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक कन्हैयालाल सोलंकी, श्रीमती संगीता चौहान, प्रमोद नायक, सोनू जाटव, संजय धाकड़, पूजा राठौर, पंकज अजनार, प्रिशिता बघेल, ललित चांगोड़, महेश पचाया, राम सिंह परमार, पारसिंह चांगोड़ सुश्री सुनीता मेंड़ा श्रीमती निर्मला नायक, श्रीमती कमला गहलोद, नरवर सिंह डामोर आदि स्टाफ सदस्यों ने परिषद गठन में सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन संदीप सकलेचा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन यतीन्द्र डोसी द्वारा किया गया।सीएम राइज विद्यालय राणापुर में प्राचार्य खुजेमा अली के निर्देशन में एवं पीटर बबेरिया तथा यतिंद्र डोसी के मार्गदर्शन में छात्र परिषद तथा हाउस सिस्टम का गठन किया गया। जिसमें शिक्षक मुकेश सोलंकी  का विशेष सहयोग रहा।
सर्वप्रथम मुख्य परामर्श दाता हेतु संस्था के वरिष्ठ शिक्षक रूप सिंह नलवाया व उप मुख्य परामर्शदाता हेतु संदीप सकलेचा का नाम प्रस्तावित कर समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई तत्पश्चात छात्र परिषद का गठन गत सत्र के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रों में से किया गया
छात्र परिषद के अध्यक्ष पद हेतु लोकेंद्र सिंह हाडा , उपाध्यक्ष सौरभ हरीश नलवाया  अनुशासन सचिव कीर्तन तारसिंह अजनार, अनुशासन उप सचिव राहुल रूपनाथ बारिया व अवनीश सिंह राघवेंद्र सिंह परमार, विज्ञान सचिव पारेस दुकाल सिंह सोलंकी , विज्ञान उप सचिव राजेंद्र दूलेसिंह सोलंकी व बलराम गोविंद सोलंकी, साहित्यिक सचिव आदेश कांतु सोलंकी, साहित्यिक उपसचिव संजय मुकेश सिंगाड़ व राजवीर राकेश सोलंकी, स्वच्छता एवं बागवानी सचिव प्रिंस गोविंद प्रजापत, स्वच्छता एवं बागवानी उपसचिव रोहित नरवेसिंह बरिया व अर्जुन पिंजू, क्रीड़ा सचिव भोला कालिया मंडोड, क्रीड़ा उपसचिव गोपाल वसुनिया व विकास बबेरिया, पर्यटन सचिव कालिया नेतू डामोर, पर्यटन उप सचिव अनिल भूरिया व प्रवीण डामोर, सांस्कृतिक सचिव अजीत नब्बू मेड़ा, सांस्कृतिक उपसचिव शिवम बामनिया व गौरव मोरी का प्रस्ताव पारित कर कार्यकारिणी का गठन किया गया। तत्पश्चात वर्ष भर की सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों को चार समूहो में बांटकर गंगा, नर्मदा, ताप्ती एवं मोद नदियों के नाम पर हाउस सिस्टम का गठन किया गया इस हेतु प्रत्येक कक्षा से 1-1 छात्र को हाउस का कप्तान एवं उप कप्तान मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक कन्हैयालाल सोलंकी, श्रीमती संगीता चौहान, प्रमोद नायक, सोनू जाटव, संजय धाकड़, पूजा राठौर, पंकज अजनार, प्रिशिता बघेल, ललित चांगोड़, महेश पचाया, राम सिंह परमार, पारसिंह चांगोड़ सुश्री सुनीता मेंड़ा श्रीमती निर्मला नायक, श्रीमती कमला गहलोद, नरवर सिंह डामोर आदि स्टाफ सदस्यों ने परिषद गठन में सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन संदीप सकलेचा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन यतीन्द्र डोसी द्वारा किया गया।

Trending