मध्यप्रदेश शासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल डॉ. जी पी ओझा द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आग्रह किया गया। ओझा ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साँझा करते हुए छात्र- छात्राओ के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए अधिक से अधिक प्रतिशत में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आह्वान किया। महाविद्यालयीन प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि देशभक्ति दिखाने का सबसे अच्छा तरीका अपने मत का अधिकार करने से है। हमारे लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने देश की सेवा करने के लिए। कॉलेज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम नोडल प्रो. जैमाल डामोर ने विद्यार्थियों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने के लिए आग्रह किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई तथा सभी को नुक्कड़ नाटक का मंचन दिखाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।