झाबुआ

पिंक ड्रायविंग लाइसेंस शिविर का हुआ आयोजन

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशन में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ तथा जिला परिवहन विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में पिंक ड्राईविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 21 अगस्त को किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला झाबुआ श्री राधुसिंह बघेल द्वारा बताया गया कि शिविर में 50 बालिकाओं को दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिए 06 माह का लर्निग ड्राईविंग लाइसेंस हाथों हाथ प्रदाय किया गया है, जिसे 06 माह पश्चात ड्राईविग टेस्ट के बाद परमानेंट ड्रायविंग लायसेंस में परिवर्तित किया जाएगा। बालिकाओं के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन विभिन्न तारिखों में माह सितम्बर 2023 तक किया जाएगा। इच्छुक बालिकाए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ में आकर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Trending