22 अगस्त को डिस्टिक कमांडेंट होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ शशिधर पिल्लई एवं उनकी टीम द्वारा शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बताया गया कि भूकंप आने पर किस तरह अपनी जान की सुरक्षा करनी चाहिए, ड्राई एवं अंडर वाटर रेस्क्यू टेक्निक तथा पानी से बचाए व्यक्ति को किस तरह फर्स्ट एड देना है के बारे में जानकारी दी गई। आगजनी की घटना को प्रारंभिक अवस्था में रोककर किस तरह बड़ी दुर्घटना घटित होने से बचा सकते हैं व आग के वर्गीकरण तथा अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने के बारे में बताया गया एवं घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग को किस तरह बुझाना है व सीपीआर देकर हार्ट अटैक आए व्यक्ति की जान कैसे बचानी है तथा घायलों को ले जाने की इमरजेंसी मेथड का डेमो भी बताया गया। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस सी जैन तथा प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।