जोबट – एसडीएम श्री वीरेंद्र सिंह ने दी बधाई , चंद्रयान – 3 के लैंडर की सफल सॉफ्ट लैंडिंग को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाईव दिखाया गया , छात्र छात्राओं ने कहा भारत माता की जय ।
जोबट – मिशन चंद्रयान 3 के लैंडर की चंद्रमा की सतह पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग देखने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र बीईओ ऑफिस के सामुदायिक भवन में एकत्रित हुए जहां जोबट की अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र बघेल द्वारा विज्ञान के सामान्य नियमो जैसे पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण, एस्केप वेलोसिटी, आदि को समझाया गया , कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री अरविंद बघेल आईटी ट्रेनर जगदीश सिंह परमार , विज्ञान शिक्षक राकेश मायडा, जितेंद्र मुवेल , जगन सिंह तड़ेवाला, नन्हे मोरी ,राजू राठी,सीताराम लोधी,आजाद खान पठान, सरोज राठौड़, नीलिमा धाकरे, सरोजनी तंवर सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे , छात्र/छात्राएं उक्त कार्यक्रम को देखकर काफी उत्साहित नजर आए ।