जोबट – गत मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासी बेटवासा के जनप्रतिनिधि एवम आमजनों द्वारा शिकायती आवेदन किया था। कलेक्टर महोदय श्री अभय बेडेकर के मार्गदर्शन एवम एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह के निर्देशनुसार शिकायत की जांच तहसीलदार जोबट श्री सुनील राणा एवम श्रीमती सुनीता मरकाम,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, द्वारा की गई। जिसमे आदिम जाति संस्था जोबट द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बेटवासा के विक्रेता भुवान सिंह गोखले द्वारा विगत तीन माह से पात्र हितग्राहियों को पी ओ एस रसीद निकालकर केवल दी गई परंतु खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं की गई थी। जिसकी जांच में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जोबट द्वारा दिनांक 23.8.2023 को बेटवासा उचित मूल्य दुकान की जांच कर प्रकरण निर्मित किया गया प्रकरण में विक्रेता भुवान सिंह गोखले एवम जोबट संस्था प्रबंधक महिपाल सिंह राणावत के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के प्रकरण दर्ज कर थाना जोबट में FIR प्राथमिक दर्ज की गई।कंट्रोल ऑर्डर 2015 के तहत दुकान को निलंबित कर अन्यत्र संस्था से संलग्न करने की कार्यवाही की जा रही है ।