अलीराजपुर – संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया ने आज जिले में अस्पताल , स्कूल , हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया , ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूली बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के दिए निर्देश ।
अलीराजपुर – इंदौर संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती ग्रामीणों एवम उनके परिजनों से चर्चा की। श्री भयडिया ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बोरी का निरीक्षण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र पाटबर्डी पहुंचकर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने ग्रामीणों को प्रदाय की जाने वाली दवाओं को देखा। दवाओं की अक्सपायरी तिथि का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री भयडीया ने शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय सेमलखेड़ी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमलखेड़ीका निरीक्षण करते हुए, यहां स्कूली बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल एवम हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान बच्चों को बेहतर सुविधा तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए ।