आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह किसानो के हित में उठाया सुगम कदम पीएम किसान सम्मान निधि में ई-केवायसी हेतु शिविरों की समयावधि बढ़ाई गईं , ज्यादा से ज्यादा किसान ले सकेगे लाभ ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो


आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत शेष हितग्राहियों का बैंक खाता डीबीटी इनबेल्ड, आधार लिंकिंग, लैंड सीडिंग एवं ई-केवायसी कार्य को अभियान के तौर पर पूर्ण किए जाने हेतु जिले में 21 से 23 अगस्त आयोजित शिविर में वांछित प्रगति नहीं मिलने पर शिविरों के आयोजन की तिथि बढ़ाई गई है , जारी आदेशानुसार 26 अगस्त को तहसील कार्यालय आगर, बड़ौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा में शिविर आयोजित किया जाएगा। 29 अगस्त को तहसील आगर के ग्राम पांचारूण्डी, तहसील बड़ौद के ग्राम बीजानगरी, तहसील सुसनेर के ग्राम श्यामपुरा, तहसील नलखेड़ा के ग्राम धरोला में ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। 01 सितम्बर को तहसील आगर के ग्राम कानड एवं तहसील नलखेड़ा के बड़ागांव में उप तहसील कार्यालय में तथा तहसील बड़ौद के गांव गंगापुर, तहसील सुसनेर के ग्राम मोड़ी में पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा। 02 सितम्बर को तहसील आगर के गांव तनोड़िया तहसील बड़ौद के गांव झोंटा, तहसील नलखेड़ा के गांव पचलाना में पंचायत भवन कार्यालय तथा तहसील सुसनेर के सोयतकलां में उप तहसील कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा ।

Trending