झाबुआ

सिद्धितप एवं मासक्षमण तपस्वियो का बहुमान कार्यक्रम आयोजित…..

Published

on

झाबुआ – नगर मे चातुर्मास हेतु पधारें प. पू . मुनिराज श्री चन्द्रयशविजय जी म.सा. , मुनि श्री जनकविजय जी म.सा. , मुनि श्री जिनभद्रविजय जी म.सा. आदि की पावन निश्रा और प्रेरणा से झाबुआ में सिद्धितप और मासक्षमण तपस्वियों का तप अनुमोदनार्थ बहुमान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रॉयल गार्डन पर आयोजित किया गया । जिसमें सभी तपस्वियों का जैन विधि अनुसार बहुमान किया गया ।

नन्हा तपस्वी अमय कांकरिया

सुबह करीब 10:00 बजे सकल जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं लक्ष्मी नगर स्थित अमेरिकन गेस्ट हाउस पर एकत्रित हुए । सकल जैन समाज के अनुयायी मुनिराज चंद्र यश विजय जी म.सा आदि ठाणा -3 की पावन अगवानी में बैड बाजो के साथ.व जैन ध्वज हाथो मे लिए रॉयल गार्डन पर पहुंचे । सर्वप्रथम मुनिराज के मार्गदर्शन में सिद्धि तप की पारणा नगरी के लाभार्थी संतोष जैन परिवार द्वारा पारणा नगरी मे रिबन काटकर उद्घाटन किया गया । उसके पश्चात भरत चक्रवर्ती भोजन खंड के लाभार्थी परिवार संजय काठी एवं परिवार द्वारा उक्त नगरी का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया । मुनिराज ने उपस्थित सकल जैन समाज को मांगलिक सुनाई । उसके पश्चात दोपहर में करीब 2:00 बजे सिद्धि तप तपसियों एवं मासक्षमण तपस्वियों के बहुमान कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ । मुनिराज चंद्रयश विजय जी म.सा. आदि ठाणा – 3 के पावन सानिध्य में नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । बहुमान की प्रथम बेला में 8 वर्ष से लेकर 13 वर्ष तक के छोटे-छोटे नन्हे तपस्वियो का बहुमान किया गया । सर्वप्रथम मानव श्रृंखला द्वारा मनाया गए गेट पर सभी तपस्वियों का फूल से अभिनंदन किया गया । तत्पश्चात विभिन्न लाभार्थी परिवारो द्वारा तपस्वियों को क्रम अनुसार तिलक, हार माल , साफा चुनरी , श्रीफल , अभिनंदन पत्र , संघ प्रभावना के द्वारा सम्मान किया गया । इसके पश्चात ग्रुप में नाम दिए अनुसार सिद्ध तप तपस्वीयो का क्रम अनुसार बहुमान किया गया । अभिनंदन पत्र का वचन अभय धारीवाल ने किया । 115 सिद्धि तप तपस्वियों का बहुमान किया गया । पश्चात मासक्षमण तपस्वी प्रभा मुथा और मोना रूनवाल का बहुमान किया गया उपरोक्त क्रमानुसार किया गया । कार्यक्रम में सकल जैन समाज के अनुयायी उपस्थित थे और जय-जय जय जयकार तपस्वी की जय जयकार …..के जयकारे भी लगे और तप अनुमोदना भी की और सुखसाता भी पूछी । कार्यक्रम का सफल संचालन चातुर्मास मुख्य संयोजक संजय कांठी ने किया । जैन सोशल ग्रुप मैत्री के सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया । अंत में चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोहर मोदी ने सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट किया ।

Trending