पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर झाबुआ पधारे मुख्यमंत्री को जिला पेंशनर्स एसोहिसएशन ने 3 सूत्रीय ज्ञापन सौपा ।
झाबुआ । एक दिवसीय प्रवास पर झाबुआ पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान को जिला पेंशनर्स एसोसिएशन झाबुआ द्वारा जिलाध्यक्ष अरविन्द व्यास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी को पेंशनरो की शेष लंबित मांगों को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन स्थानीय सर्कीट हाउस पर सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेखित किया गया है कि सर्वहारा वर्ग के हितैषी विशेष कर महिला वर्ग का विशेष रूप से सर्व जन सुखाय सर्व जन हिताय के विचारों को चरिचार्थ करने वाले मुख्यमंत्रीजी का झाबुआ आगमन पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन हृदय से स्वागत करते हुए अभिभूत है । साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत की राशि 9 प्रतिशत के मान से स्वीकृत करने के लिये उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपेक्षा करता है कि पेंशनर्स संगठन की शेष रही लंबित मांगों जिनमें म.प्र. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत म.प्र. एवं छत्तीसगढ के पेंशनर्स के हित में बाधित धारा 49 (6) को शीघ्र विलोपित करने के साथ ही छठवें वेतनमान के तहत लंबित पेंशनरो के 32 माह की एरीयर्स राशि तथा 7 वेें वेतनमान में लंबित पेंशनर्स के 27 माह की एरियर राशि के भुगतान के आदेश जारी करने का कष्ट करें । जिला पेशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनकी उक्त मांगोें को निराकृत करने का कष्ट करेगें ।
ज्ञापन सौपे जाने के समय जिलाध्यक्ष अरिवन्द व्यास, उपाध्यक्षद्वय सुभाष दुबे, पुरूषोत्तम ताम्रकार, सचिव राजेन्द्र जोशी, प्रकोष्ठ प्रभारी एमएल फुलपगारे सहित बडी संख्या में पेंशनर्स साथी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को यथेष्ठ कार्यवाही का आश्वासन दिया !