आगर मालवा

आगर / मालवा – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह रहे उपस्थित आयोग के तीन रंगो के सिम्बॉल का ध्वज मोतीसागर तालाब पर लहराकर , मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – विधानसभा निर्वाचन-2023 में आम मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतन्त्र को मजबूत करने में अपना योगदान दे तथा पात्र मतदाता निर्वाचन नामावली में जुड़ने से वंचित न रह जाये इस उद्देश्य को लेकर शनिवार को आगर शहर का ऐतिहासिक मोतीसागर तालाब में कलेक्टर सह जिला जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढोके, स्वीप नोडल श्री ओ.पी.विजयवर्गीय, होमगार्ड कामाडेड सुश्री वीना कोशल अति.मु.का.अ.जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, प्रभारी पीओ डूडा श्री पवन फुल फकीर, जिला शिक्षा अधिकारीश्री आर.जी.शर्मा सहित गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में 1200 स्केयर फिट लंबा निर्वाचन आयोग का तीन रंगो का सिबांल होमगार्ड के कंमाडेड वीना कौशल के मार्ग दर्शन में मोटर बोट के माध्यम से लहराया गया।एवं ड्रोन कैमरे की मदद से फोटो सेशन किया गया ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आम मतदाताओं को जागरूक रहकर आने वाले निर्वाचनो में अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाने में योगदान देने का आव्हान किया। साथ ही आव्हान किया जिले के जो लोग व्यापार इत्यादी हेतु जिले से पलायन कर जाते है वे मतदाता भी मतदान की तिथियो में जिले में आकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें ।

Trending