खट्टाली – भव्य सर्व हिंदू समाज पैदल कावड़ यात्रा क्षत्रीय राठौड़ समाज महिला मंडल के नेतृत्व में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली से ढोल नगाड़े एवं जयकरो के साथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उंडारी के लिए निकली ।
बड़ी खट्टाली – भव्य सर्व हिंदू समाज पैदल कावड़ यात्रा क्षत्रीय राठौड़ समाज महिला मंडल के नेतृत्व में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली से ढोल नगाड़े एवं जयकरो के साथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर उंडारी के लिए निकली , सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से जल भरकर ग्राम की समस्त सर्व समाज की माता बहनों संग 20 किलोमीटर तय लंबी कावड़ यात्रा निकली ग्राम में हिंदू सर्व समाज ने फूलों से स्वागत किया कावड़ यात्रा का यात्रा के दौरान आगे आगे ढोल ताशे एवं भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे यात्रा दोपहर 12:00 बजे जोबट पहुंची जहां पर राठौर समाज महिला मंडल जोबट एवं हनुमान चालीसा मंडल व श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत कृष्ण मंदिर चौराहा पर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया एवं जय घोष कर आत्म विभोर हो गए जोबट से फिर भोलेनाथ की जयकारों के साथ कावड़ यात्रा उड़ारी के लिए निकली जो की जोबट से 8 किलो मीटर हे , यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ एवं सल्फहर फल चाय नाश्ता एवं ठंडे पानी की व्यवस्था सेवा देने वालों की तरफ से रखी गई यात्रा करीब 4:00 बजे उड़ारी पहुंची जहां भगवान सिद्धेश्वर भोलेनाथ का अभिषेक किया गया एवं भव्य आरती के पश्चात भोजन प्रसादी रखी गई प्रथम भव्य एवं ऐतिहासिक पैदल कावड़ यात्रा महिला मंडल द्वारा निकाली गई ।