आगर मालवा

आगर / मालवा – शाही ठाट बाट से निकलेगी बाबा बैजनाथ की शाही सवारी , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह करेंगे पूजन आरती ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – बाबा बैजनाथ की शाही सवारी सोमवार, 28 अगस्त को परंपरा अनुसार भव्य रूप में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच निकाली जाएगी। शाही सवारी वाले दिन कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह गर्भगृह में प्रातः 03ः30 बजे बाबा बैजनाथ का पंचामृत पूजन एवं आरती करेंगे। दोपहर 12ः30 बजे से 1ः00 बजे के बीच गर्भगगृह में पूजन एवं आरती उपरांत बाबा बैजनाथ  शाही ठाट-बाट से पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए रवाना होंगे। शाही सवारी निर्धारित रूट से दोपहर 3ः30 बजे छावनी नाका पहुंचेगी, इसके पश्चात छावनी झंडा चौक, रातडिया तालाब रोड, नाना बाजार, सराफा बाजार,  अस्पताल चौराहा होते हुए रात्रि 11ः00 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचेगी, जहां आरती उपरांत शाही सवारी का समापन होगा, शाही सवारी के दिन बाबा बैजनाथ मंदिर के मुख्य द्वार (कोटा रोड) से सभी प्रकार के वाहनों (इमरजेंसी को छोड़कर) बंद रहेंगे, केवल पैदल श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की अपील है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें तथा बिना वाहना के सवारी में शामिल हो, सवारी मार्ग पर कोई भी वाहन लेकर खड़ा ना होवें तथा यातायात एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाएं रखने में प्रशासन का सहयोग करें ।

आवागमन व्यवस्था शाही सवारी वाले दिन यातायात विभाग द्वारा वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया है, इसके लिए शहर के बाहर सोयत,अमला, तनोडिया, कानड़, मदकोटा,  जोड़, सुसनेर में  डायवर्ट पॉइंट बनाए गए हैं। बैजनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन ट्रैक्टर/बस को जेल के पीछे पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे एवं बाइक व चार पहिया वाहन को हेलीपैड खंडेलवाल वेयरहाउस में खड़ा करेंगे। पंचायत भवन के सामने वाली पार्किंग में केवल मोटरसाइकिल पार्क कर सकेंगे , सवारी प्रारंभ होने के पश्चात् वाहन को वैकल्पिक पार्किंग कानड़ रोड पर नेहरू महाविद्यालय, छावनी मांगलिक भवन, जैन समाज की भूमि,  कोटा रोड पर बैजनाथ मुख्य गेट के पास ग्राम बैजनाथ निपानिया मार्ग, बड़ौद रोड़ पर अग्रवाल जी का बाड़ा व पुलिस लाइन में वाहन पार्किंग करेंगे, उज्जैन रोड पर ईदगाह, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, पुलिस कोतवाली थाना परिसर में, नरवल रोड पर जिला पंचायत भवन के पीछे परेड ग्राउंड पर वाहन पार्क किए जाएंगे , कसाई देहरिया मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग कसाई देहरिया मार्ग पर पुल के पास मैदान पर ही करवाई जाएगी। छावनी नाका क्षेत्र चौराहा नो व्हीकल जोन रहेगा, यहां किसी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा तथा निकट पार्किंग मांगलिक भवन का उपयोग करना होगा। सवारी प्रारंभ होते ही नेशनल हाईवे इंदौर कोटा रोड व कानड़ सारंगपुर रोड बंद कर दिया जाएंगा। कानड़ मार्ग से आपातकालीन वाहन सेवा भारती से लक्ष्मण पुरा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे एवं कोटा मार्ग से आपातकालीन वाहन गवलीपुरा मार्ग नेशनल हाईवे से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। बसे सवारी शुरू होने के 1 घंटे के पूर्व डायवर्जन पॉइंट से अपने स्थान पर पहुंचेगी, रोके गए वाहनों को यातायात सुविधा अनुसार समय-समय पर छोड़ा जाएगा। पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम 7587622800 पर सूचना की जा सकती है ।

Trending